मनमाना दाम पर बिक रही यूरिया

सरकार द्वारा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुये रसायनिक खाद यूरिया खाद के दाम को कम कर दिया गया है।लेकिन कमालपुर,धीना, तोरवा,रामराजाय, महुजी,अहिकौरा ,एवती सहित अन्य बाजारों में यूरिया खाद पुराने दाम पर बिक रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 09:16 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 09:16 PM (IST)
मनमाना दाम पर बिक रही यूरिया
मनमाना दाम पर बिक रही यूरिया

जासं, कमालपुर(चंदौली) : सरकार द्वारा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुये रसायनिक खाद यूरिया खाद के दाम को कम कर दिया गया है। लेकिन कमालपुर,धीना, तोरवा,रामराजाय, महुजी,अहिकौरा ,एवती सहित अन्य बाजारों में यूरिया खाद पुराने दाम पर बिक रही है।सरकार के आदेश का उर्वरक विक्रेताओं पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। आज भी किसानों को यूरिया 340 से 350 रुपये प्रति बोरी खुलेआम बेची जा रही है। किसानों के कहने पर व्यापारी खाद नहीं देने की धमकी दे रहे है। लाचार होकर किसान ऊंचे दामों पर खाद खरीदने को विवश हैं। गुरूपरकाश यादव, जगमेंद्र यादव आदि ने कहा किसानों को केवल मूर्ख बनाया जा रहा है। जिला प्रशासन केवल बयानबाजी कर रहा है।

chat bot
आपका साथी