फाइनेंस कंपनी से पैसा वापसी को ग्रामीणों का हंगामा

चंदौली पांच साल में ढाई गुना पैसा देने का लालच देकर ग्रामीणों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 05:56 PM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 05:56 PM (IST)
फाइनेंस कंपनी से पैसा वापसी को ग्रामीणों का हंगामा
फाइनेंस कंपनी से पैसा वापसी को ग्रामीणों का हंगामा

जागरण संवाददाता, नियामताबाद (चंदौली) : पांच साल में ढाई गुना पैसा देने का लालच देकर ग्रामीणों से केएमजे फाइनेंस कंपनी ने लगभग 30 लाख रुपये जमा कराए और फरार हो गई। हालांकि यह मामला 2017 का है लेकिन ठगी का शिकार ग्रामीण बार-बार पैसों के लिए थाने का चक्कर लगा रहे। गुरुवार को ग्रामीणों ने अलीनगर थाने में हंगामा किया। तहरीर देकर सरने गांव निवासी व कंपनी के एजेंट रामाश्रय प्रसाद पर मुकदमा और कंपनी से रुपये वापस दिलाने की मांग की। थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया।

अलीनगर थाना क्षेत्र के सरने गांव निवासी व कंपनी के एजेंट रामश्रय प्रसाद ने पांच वर्ष पूर्व गांव सहित आसपास के सैकड़ों मेहनतकश लोगों का कंपनी में करीब 30 लाख रुपये जमा कराए। दिसंबर 2017 में कंपनी बंद हो गई और सभी कर्मचारी फरार हो गए। ग्रामीणों के हो हल्ला पर अलीनगर थाने में 2017 में मुकदमा दर्ज हुआ था। गुरुवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। अभिकर्ता पर कार्रवाई न होने और पैसा न मिलने से नाराज ग्रामीण थाने पहुंच गए और अभिकर्ता की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सरने गांव निवासी राजेश कुमार, चिता व रतना देवी ने कहा कि धन जमा करवाने के लिए उक्त एजेंट ने तमाम लाभ बताए थे और सभी से 20-20 हजार जमा कराए थे। कंपनी भागने के बाद एजेंट भी भाग गया था।

chat bot
आपका साथी