यूपी 100 डायल के जवानों ने सीखा प्राथमिक उपचार के गुर

जागरण संवाददाता, चंदौली : इंतजार खत्म हुआ..। यूपी 100 डायल के पुलिसकर्मी प्राथमिक इलाज के गु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 06:21 PM (IST)
यूपी 100 डायल के जवानों ने सीखा प्राथमिक उपचार के गुर
यूपी 100 डायल के जवानों ने सीखा प्राथमिक उपचार के गुर

जागरण संवाददाता, चंदौली : इंतजार खत्म हुआ..। यूपी 100 डायल के पुलिसकर्मी प्राथमिक इलाज के गुर सीख लिए। जरूरतमंदों को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाने के साथ पुलिसकर्मी हालात के मुताबिक रक्तश्राव रोकने के अलावा कई तरह के प्राथमिक इलाज भी कर सकेंगे। पुलिस प्रशासन ने प्रत्येक पुलिस टीम को प्रशिक्षण दिलाने के साथ ही एक प्राथमिक इलाज के किट्स सौंपे। पुलिसकर्मियों ने भी इस जिम्मेदारी को चुनौती मानते हुए बेहतर पर्फामेंस देने का भरोसा दिलाया है। डीएम, एसपी के रुचि लेने से किट्स पर आने वाले खर्च की मुश्किल कमजोर पड़ गई। सकलडीहा सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी ने त्रिपुरारी पांडेय ने यूपी 100 डायल पुलिस की गाड़ियों में प्राथमिक उपचार के किट्स रखे जाने की बात उठाई थी। रणनीति पर सहमित बनी तो गुरुवार को उसे जमीन पर उतारा गया। डॉ. प्रेम प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने पुलिस लाइन में पहुंची। पहले से मौजूद रहे पुलिसकर्मियों को इलाज के गुर सिखाए। प्रशिक्षण के बाद पुलिसकर्मी रक्तश्राव रोकने, बदन में धंसे शीशा को निकालने, दर्द होने की दवा देने समेत कई तरह के प्राथमिक इलाज कर सकते हैं। पुलिस टीम के पास इतनी दवाएं होंगी, जिससे हास्पिटल में एक बार मुश्किल होने पर भी मरीज की जरूरतें पूरी कर सकेंगे। प्रशासन का यह निर्णय जरूरतमंदों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। दरअसल, मारपीट,एक्सीडेंट, आगजनी की घटनाओं में इलाकाई पुलिस से पहले यूपी 100 डायल पुलिस ही पहुंचती है। नई जिम्मेदारी को पुलिसकर्मियों ने मुस्कुराते हुए स्वीकार किया। एसपी संतोष कुमार ¨सह के हाथों किट प्राप्त करने के साथ उन्हें भरोसा दिलाया कि पब्लिक के बीच यूपी 100 डायल पुलिस एक नई सोशल पुलि¨सग पैदा करेगी। जरूरतमंदों को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाने तक देते रहेंगे दवाओं की संजीवनी।

chat bot
आपका साथी