यूपी से बिहार जा रही थी दो लग्जरी कार, पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो उड़े होश

पुलिस ने शुक्रवार को शराब कारोबारियों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए लग्जरी वाहन से 600 लीटर शराब बरामद की। पकड़े गए शराब तस्करों में पटना के दानापुर का रहने वाला विकास कुमार व साधू कुमार है। दो कार से 600 लीटर अंग्रेजी शराब हरियाणा से बिहार भेजने की योजना थी। पुलिस ने बरामद शराब की कीमत लगभग दस लाख बताया।

By Pradeep Kumar Upadhyay Edited By: Abhishek Pandey Publish:Sun, 10 Mar 2024 04:17 PM (IST) Updated:Sun, 10 Mar 2024 04:17 PM (IST)
यूपी से बिहार जा रही थी दो लग्जरी कार, पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो उड़े होश
शराब तस्करों के होली के रंग में भंग बनी सैयदराजा पुलिस

संवाद सूत्र, सैयदराजा (चंदौली)। पुलिस ने शुक्रवार को शराब कारोबारियों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए लग्जरी वाहन से 600 लीटर शराब बरामद की। पकड़े गए शराब तस्करों में पटना के दानापुर का रहने वाला विकास कुमार व साधू कुमार है। दो कार से 600 लीटर अंग्रेजी शराब हरियाणा से बिहार भेजने की योजना थी।

पुलिस ने बरामद शराब की कीमत लगभग दस लाख बताया। बिहार में शराबबंदी के बाद से ही अवैध शराब तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है। प्रदेश में नौबतपुर के रास्ते बिहार में अवैध शराब की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। पुलिस को मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सत्य नारायण मिश्र ने पुलिस बल के साथ नौबतपुर में वाहनों की जांच शुरू की। सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि होंडा सिटी व महिंद्रा एक्सयूवी कार को रोक कर तलाशी ली गई। इसमें अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गई। दो तस्करों को पकड़ा गया।

पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने बताया कि अंग्रेजी शराब अलग- अलग जनपदों से खरीदकर बिहार ले जाकर ऊंची कीमत पर बेचते हैं। बिहार में शराबबंदी के कारण ज्यादा मुनाफा मिल जाता है। तस्कर लंबे समय से शराब तस्करी कर रहे थे। इन दिनों होली में जश्न मनाने के लिए शराब तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपना रहें हैं। शराब की तस्करी कर स्टाक कर रहें हैं। फिर बिहार ले जाकर ऊंची कीमत पर बेच रहें हैं।

chat bot
आपका साथी