दो लाख की शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ¨सह के निर्देश पर चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत अलीनगर पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के पचफेडवा के पास से तीन तस्करों को अवैध शराब के साथ पकड़ा। जिनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 08:10 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 08:10 PM (IST)
दो लाख की शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
दो लाख की शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

नियामताबाद(चंदौली): अलीनगर पुलिस ने मंगलवार को पचफेड़वां गांव से समीप से हाईवे पर तीन तस्करों को अवैध शराब के साथ धर दबोचा। पकड़ गए तस्करों के पास से लगभग दो लाख रुपये की शराब बरामद हुई। थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल नारायण ¨सह ने बताया कि उप निरीक्षक धुरंधर प्रसाद टीम संग पचफेड़वां के पास बैरिके¨डग कर वाहनों की चे¨कग कर रहे थे। इसी दौरान बिहार की ओर जा रही स्कार्पियो की जांच की गई तो उसमें दो लाख रुपए मूल्य के 38 पेटियों में 1800 सीसी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पकड़े गए तस्करों में बिहार के रोहतास जिले के न्यू सिधौली डेहरी आनसोन निवासी नीतीश कुमार, परसडीह निवासी गनेश कुमार व सहुआ निवासी शकील अंसारी शामिल है। पुलिस टीम शिवकेश ¨सह, संदीप आनंद व रजनीश ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी