पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो मासूमों की मौत

जागरण संवाददाता ताराजीवनपुर (चंदौली) सैदपुरा गांव में बुआ व मौसी के यहां गृह प्रवेश का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jul 2019 11:59 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jul 2019 12:19 AM (IST)
पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो मासूमों की मौत
पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो मासूमों की मौत

जागरण संवाददाता, ताराजीवनपुर (चंदौली) : सैदपुरा गांव में बुआ व मौसी के यहां गृह प्रवेश कार्यक्रम में आए दो बच्चों की बुधवार को घर के पास पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इंकार करते हुए उनका अंतिम संस्कार कर दिया। मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र का है।

बहादुर चौहान के यहां गृह प्रवेश का कार्यक्रम चल रहा था। इसमें बबुरी के एकौनी निवासी राम अवतार व वाराणसी के चौबेपुर थानांतर्गत मिल्कोपुर निवासी मनु चौहान की पत्नियां बच्चों संग आई थीं। परिवार के लोग धार्मिक कार्यक्रमों में व्यस्त थे। इसमें राम अवतार के पुत्र रोहित (8) व मनु का पुत्र दीपक (7) खेलते-खेलते घर के बगल स्थित पानी से भरे गड्ढे के पास पहुंच गए। खेल-खेल में दोनों गड्ढे में गिर गए और डूब गए। काफी देर तक बच्चों के न दिखने पर परिजन उन्हें ढूंढ़ने लगे। आशंका होने पर परिजनों ने गड्ढे में उन्हें खोजना शुरू किया तो रोहित का शव मिट्टी में धंसा मिला। उसी के पास दीपक का भी शव बरामद हुआ। दोनों के शव बाहर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। नए मकान में प्रवेश की खुशी गम में बदल गई। रोहित की मां रेनू और दीपक की मां सरोज बेटों से लिपटकर बिलखने लगी। बच्चों का शव देखकर दोनों बेसुध हो गई, उनको समझ में नहीं आ रहा था कि यह क्या हो गया। दोनों मासूम बच्चों का शव देखकर हर किसी की आंखें नम हो जा रही थी। जानकारी होते ही रोहित व दीपक के पिता भी घर आ गए। अपने मासूमों का शव देखते ही बेसुध होकर गिर पड़े। उधर सूचना मिलते ही कोतवाल शिवानंद मिश्र पहुंच गए। घटना पर दुख जताते हुए उन्होंने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन परिजनों ने किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से मना कर दिया। उन्होंने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

chat bot
आपका साथी