पुलिस टीम पर फायरिग कर भाग रहे दो पशु तस्कर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता चकिया (चंदौली) पुलिस टीम पर फायरिग कर भाग रहे दो पशु तस्कर शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 05:43 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 05:43 PM (IST)
पुलिस टीम पर फायरिग कर भाग रहे दो पशु तस्कर गिरफ्तार
पुलिस टीम पर फायरिग कर भाग रहे दो पशु तस्कर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : पुलिस टीम पर फायरिग कर भाग रहे दो पशु तस्कर शनिवार को मूसाखांड के पास गिरफ्तार कर लिए गए। बोलेरो में ठूसकर रखे गए सात बेजुबानों को मुक्त कराया। दोनों के पास से 315 बोर के दो तमंचे, एक जिदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति तिवारी ने दोनों से पूछताछ की।

कोतवाल रहमतुल्लाह खान को जानकारी हुई कि बोलेरो से तस्कर पशुओं को वध के लिए ले जा रहे हैं। उन्होंने नेवाजगंज में नाकेबंदी कर दी। कुछ ही देर में बगैर नंबर की सफेद रंग की बोलेरो आ गई, रुकने का इशारा होते ही गाड़ी की गति बढ़ गई और दीवार में टक्कर मारते हुए भाग निकले। एसएचओ के निर्देश पर एक अन्य टीम ने मूसाखाड़ के पास नाकेबंदी कर दी जबकि एसएचओ की टीम उनके पीछे लगी थी। मूसाखांड़ गांव के पास तस्करों ने पीछा कर रही पुलिस जीप पर फायर झोंक दिया। पुलिस कर्मियों ने खुद को बचाया वहीं पहले से मौजूद एक अन्य टीम ने गाड़ी को घेर लिया। चारों ओर से खुद को घिरा देख तस्करों ने वाहन रोक दिया। पुलिस ने दोनों तस्करों की तलाशी ली तो दोनों के पास तमंचे मिले। पकड़े गए तस्करों में राकेश केशरी थाना जमालपुर व संजय भारती जमालपुर मीरजापुर के निवासी हैं। सीओ ने बताया कि स्थानीय कोतवाली सहित पड़री, जमालपुर थाने में दोनों के खिलाफ 18 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में रामपुर चौकी प्रभारी गिरीश राय, सुरेश कुमार, सुरेंद्र यादव, प्रदीप यादव, प्रियांशु प्रजापति आदि थे।

chat bot
आपका साथी