आज से सम्मान निधि आवेदन में होगा सुधार

जागरण संवाददाता चंदौली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के आवेदन की त्रुटियां दूर करने के लि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 06:46 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 06:46 PM (IST)
आज से सम्मान निधि आवेदन में होगा सुधार
आज से सम्मान निधि आवेदन में होगा सुधार

जागरण संवाददाता, चंदौली : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के आवेदन की त्रुटियां दूर करने के लिए जिले में दोबारा विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिले में एक से तीन मार्च तक अभियान चलेगा। ब्लाकों में राजकीय बीज गोदामों में कंप्यूटर आपरेटर आवेदन की गड़बड़ियां दूर करेंगे। कृषि उपनिदेशक ने इसके लिए ब्लाक स्तर पर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है।

किसानों की खाद, बीज समेत अन्य छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि की शुरूआत की है। इसके तहत साल में दो-दो हजार रुपये की तीन किस्त किसानों के खाते में भेजी जाती है। जनपद में दो लाख किसानों के खाते में धनराशि पहुंच रही है। हालांकि अभी 19 हजार किसानों के आवेदन में गड़बड़ी है। इसके चलते किसान योजना के लाभ से वंचित हैं। कृषि उप निदेशक राजीव कुमार भारती ने कहा कि ब्लाक स्तर पर प्रभारी, कंप्यूटर आपरेटर, नोडल व पर्यवेक्षण अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। उन्हें अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी