बैंकों की भीड़ डिजिटल सिस्टम से होगी कम

स्थानीय यूनियन बैंक की शाखा द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय इंटर कालेज के प्रांगण में वित्तीय समावेशन जागरूकता शिविर लगाकर डिजिटल जागरूकता के प्रति लोगो को जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए अग्रणी जिला प्रबन्धक पी के झा ने कहा कि परिवार के हर सदस्य अपना खाता बैंक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 09:41 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 06:09 AM (IST)
बैंकों की भीड़ डिजिटल सिस्टम से होगी कम
बैंकों की भीड़ डिजिटल सिस्टम से होगी कम

जासं, कमालपुर (चंदौली) : स्थानीय यूनियन बैंक शाखा की ओर से मंगलवार को राष्ट्रीय इंटर कालेज के प्रांगण में वित्तीय समावेशन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें डिजिटल जागरूकता के प्रति उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया। अग्रणी जिला प्रबंधक पीके झा ने कहा परिवार के हर सदस्य अपना खाता बैंक में अवश्य खोलें और एटीएम कार्ड अवश्य लें। इससे आपको एक लाख का निश्शुल्क बीमा का लाभ मिलेगा। बैंक खाते को आधार कार्ड से अवश्य लिक कराएं। आप बैंक बंद होने के बाद भी पैसे का लेन-देन कर अपनी आवश्यकता की पूर्ति कर सकते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा व अटल पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी दी। प्रबंधक आरसेटी वीएम विदौलिया ने बताया कि महिलाएं समूह बनाकर बैंक से सहायता प्राप्त कर अपना व्यवसाय बढ़ा सकती हैं। शाखा प्रबंधक मधु चौधरी ने कहा बैंक की भीड़ से बचने के लिए खाताधारक 'यू मोबाइल' एप डाउनलोड कर बैंक की सुविधा ले सकते हैं, लेकिन फ्राड से बचने के लिए अपना पिन नंबर किसी को न बताएं। क्षेत्रीय प्रबंधक मानवेंद्र सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिमन्यु यादव, धीरज सिंह, ममता देवी, कंचन कुमारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे। संचालन उमेश चक्रवर्ती ने किया।

chat bot
आपका साथी