बालकों को कराया मुक्त, विद्यालय में दाखिला

राम जानकी इंटर कॉलेज अलीनगर के सभागार में गुरुवार को बाल श्रम कर रहे पांच बालकों को सीओ ने बाल श्रम से मुक्त कराया। विद्यालय में दाखिला लेकर सुविधाएं मुहैया कराने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंध ने लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Aug 2019 07:16 PM (IST) Updated:Fri, 23 Aug 2019 06:25 AM (IST)
बालकों को कराया मुक्त, विद्यालय में दाखिला
बालकों को कराया मुक्त, विद्यालय में दाखिला

जासं, ताराजीवनपुर (चंदौली) : राम जानकी इंटर कॉलेज अलीनगर के सभागार में गुरुवार को बाल श्रम कर रहे पांच बालकों को सीओ ने बाल श्रम से मुक्त कराया। विद्यालय में दाखिला लेकर सुविधाएं मुहैया कराने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंध ने लिया।

8 अगस्त को रात्रि 11 बजे आलू नई बस्ती समीप से पांच नाबालिग बालक ट्रैक्टर पर सवार होकर चकिया तिराह से जा रहे थे। सीओ सदर त्रिपुरारी पांडेय की नजर पड़ी तो ट्रैक्टर रुकवा कर उनसे पूछताछ की। जानकारी हुई कि लड़के ईट उतारकर आ रहे हैं। मालिक पर कार्रवाई कर चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया गया। बाल कल्याण समिति के सदस्य इंद्रजीत शर्मा ने परिजनों को सुपुर्द किया। गुरुवार को समारोह पूर्वक जिला विकास अधिकारी पदम कांत शुक्ला व सीओ सदर के समक्ष बच्चों का दाखिला राम जानकी इंटर कॉलेज में कराया गया। शिक्षा को ही विकास की पहली कड़ी बताया। विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी