लापरवाही पर सफाईकर्मी निलंबित

जागरण संवाददाता चंदौली नियामताबाद ब्लाक के गौसपुर ग्राम पंचायत में तैनात सफाईकर्मी अखिलेश क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 09:01 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 09:01 PM (IST)
लापरवाही पर सफाईकर्मी निलंबित
लापरवाही पर सफाईकर्मी निलंबित

जागरण संवाददाता, चंदौली : नियामताबाद ब्लाक के गौसपुर ग्राम पंचायत में तैनात सफाईकर्मी अखिलेश कुमार के बिना सूचना के गायब रहने पर डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें सकलडीहा ब्लाक में एडीओ पंचायत दफ्तर से संबद्ध कर दिया गया है। कोरोना काल में ग्राम पंचायतों में सफाई पर जोर है। सफाईकर्मी की ड्यूटी तैनाती वाले गांव में लगाई गई थी, लेकिन वे सुबह 11 बजे तक गायब थे। इसके बाबत उच्चाधिकारियों को भी कोई सूचना नहीं दी। इस पर डीपीआरओ ने कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि सफाईकर्मी के खिलाफ अक्सर शिकायतें मिलती रहती थीं। उन्हें कई बार सही ढंग से काम करने की हिदायत दी गई, लेकिन कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ। इस पर कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी