आज से शुरू होगी साप्ताहिक पटना-झांसी समर स्पेशल ट्रेन

- 26 जून से शुरू होगी पटना-आनंद बिहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन - ग्रीष्म कालीन ट्रेन श

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Apr 2018 09:02 PM (IST) Updated:Tue, 17 Apr 2018 09:02 PM (IST)
आज से शुरू होगी साप्ताहिक पटना-झांसी समर स्पेशल ट्रेन
आज से शुरू होगी साप्ताहिक पटना-झांसी समर स्पेशल ट्रेन

- 26 जून से शुरू होगी पटना-आनंद बिहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

- ग्रीष्म कालीन ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

जासं, मुगलसराय(चंदौली): ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा को पटना और झांसी के बीच समर स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) का परिचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 04185/04186 झांसी-पटना-झांसी समर स्पेशल ट्रेन 18 अप्रैल से किया जाएगा।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, हाजीपुर राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 04185 झांसी-पटना समर स्पेशल ट्रेन 18 अप्रैल एवं 25 अप्रैल को झांसी से 16.50 बजे खुलकर ग्वालियर, ¨भड, इटावा, कानपुर, इलाहाबाद के रास्ते अगले दिन 7 बजे मुगलसराय, 8.20 बजे बक्सर, 9.05 बजे आरा, 9.35 बजे दानापुर स्टेशनों पर यकते हुए 10.10 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04186 पटना-झांसी समर स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल एवं 26 अप्रैल को पटना से 12.30 बजे खुलकर 12.48 बजे दानापुर, 13.25 बजे आरा, 14.20 बजे बक्सर, 16.12 बजे मुगलसराय स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 6.40 बजे झांसी पहुंचेगी। इस ट्रेन में तृतीय एसी के 3 कोच, स्लीपर क्लास के 4 कोच, साधारण श्रेणी के 6 एवं एसएलआर के दो कोच होंगे।

सुपरफास्ट स्पेशल का भी परिचालन

गाड़ी संख्या 02365 पटना-आनंद बिहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 26 जून तक सप्ताह में दो दिन प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को पटना से 20.25 बजे चलकर 21.10 बजे आरा, 21.58 बजे बक्सर, 00.02 बजे मुगलसराय, 4.50 बजे इलाहाबाद, 7.25 बजे कानपुर, 12.05 बजे अलीगढ़ स्टेशनों पर रूकते हुए 14.20 बजे आनंद बिहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 02366 आनंद बिहार टर्मिनल-पटना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 29 जून तक सप्ताह में दो दिन प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को आनंद बिहार टर्मिनल से 18.45 बजे चलकर 22.40 बजे अलीगढ़, 3 बजे कानपुर, 5.40 बजे इलाहाबाद, 9.15 बजे मुगलसराय, 10.36 बजे बक्सर, 11.26 बजे आरा स्टेशन पर रूकते हुए 12.30 बजे पटना पहुंचेगी। इस ट्रेन में द्वितीय एसी कोच का एक कोच, तृतीय एसी कोच के चार कोच, स्लीपर क्लास के 8 कोच एवं एसएलआर के दो कोच होंगे।

chat bot
आपका साथी