चुनाव को छात्रों ने चौथे दिन भी दिया धरना

सकलडीहा पीजी काकेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र नेता चौथे दिन रविवार को भी धरनारत रहे। सेामवार से छात्र नेताओं ने आमरण अनशन की चेतावनी दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 07:16 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 07:16 PM (IST)
चुनाव को छात्रों ने चौथे दिन भी दिया धरना
चुनाव को छात्रों ने चौथे दिन भी दिया धरना

जासं, सकलडीहा (चंदौली) : सकलडीहा पीजी कालेज में छात्र संघ चुनाव के लिए छात्र नेता चौथे दिन रविवार को भी धरनारत रहे। सोमवार से नेताओं ने क्रमिक अनशन की चेतावनी दी है। आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन द्वारा नामांकन के बाद भी चुनाव टाल दिया गया। बीते शुक्रवार से चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र नेता धरना पर बैठे हैं। रविवार को ठंड और कोहरे के बीच पूरी रात धरना दे रहे। जबकि ठंड से शनिवार को छात्र नेता मुकेश सिंह की हालत बिगड़ गई थी। उधर चुनाव अधिकारी डा. उदय शंकर झा ने कहा अभी तक जिला प्रशासन की ओर से चुनाव को लेकर अनुमति नहीं मिली है। धरना देने वालों में कुलदीप यादव, मुकेश सिंह, विकास यादव, अतुल पांडेय, प्रिस सिंह, धनंजय यादव, प्रियांशु सिंह, सोनू यादव, आंनद यादव, राहुल विश्वकर्मा आदि छात्र नेता थे।

chat bot
आपका साथी