निकोटिन की मात्रा बताएगी स्पायरो मीटर

जासं, चंदौली: धूमपान करने वाले के शरीर में निकोटीन की कितनी मात्रा उपलब्ध है? इसका पता स्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Feb 2018 06:17 PM (IST) Updated:Tue, 06 Feb 2018 06:17 PM (IST)
निकोटिन की मात्रा बताएगी स्पायरो मीटर
निकोटिन की मात्रा बताएगी स्पायरो मीटर

जासं, चंदौली: धूमपान करने वाले के शरीर में निकोटीन की कितनी मात्रा उपलब्ध है? इसका पता स्पायरो मीटर मशीन करेगी। यह जिला अस्पताल में उपलब्ध है। सोमवार को तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार डा. अभिषेक ¨सह ने सीएमएस डा.आरबी पांडेय को मशीन सौंपते हुए इसकी जानकारी चिकित्सकों को दी।

राष्टीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला तंबाकू प्रकोष्ठ की ओर से जिला अस्पताल में तंबाकू उन्मूलन केंद्र को कार्बन मोनो आक्साइड स्पायरो मीटर यंत्र उपलब्ध कराया है। यहां पान मसाला,तंबाकू खाने और धूमपान से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक करने के साथ ही काउंस¨लग की जाती है। प्रकोष्ठ में प्रति माह लगभग तीन सौ लोग जांच कराने को पहुंच रहे हैं। यह मशीन तंबाकू उन्मूलन केंद्र में रखी गई है। यहां सलाहकार के साथ काउंसलर पूछताछ के माध्यम से धूमपान से होने वाले रोगों के बारे में बताते है। तंबाकू व धूमपान का सेवन करने वालों के शरीर में निकोटिन की मात्रा मशीन द्वारा चेक की जाएगी। काउंसलर मुफ्त में दवा भी उपलब्ध कराएगा। जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के सलाहकार डा. अभिषेक ¨सह ने कहा कि स्पायरो मीटर के लगने से जिले के मरीजों को उच्चस्तरीय सुविधा मिलेगी। जांच के लिए जरूरतमंदों को जाना होगा। उन्हें सारी सुविधाएं मिलेगी।

chat bot
आपका साथी