एसपीजी ने किया स्मारक स्थल व हेलीपैड का निरीक्षण

एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक से 16 फरवरी से पीएम नरेंद्र मोदी पूरे देश को संदेश देंगे।जनपद में प्रथम आगमन को लेकर भाजपा तैयारियों में जुट गई हैं।बुधवार को दोपहर बाद एसपीजी की टीम ने स्मारक तथा हैलीपेड का स्थलीय निरीक्षण किया।सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।पूरे स्मारक का अवलोकन कर सभी प्वाइंट की बिदुवार जांच किया।इस दौरान उन्होंने कुछ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 12 Feb 2020 07:10 PM (IST)
एसपीजी ने किया स्मारक स्थल व हेलीपैड का निरीक्षण
एसपीजी ने किया स्मारक स्थल व हेलीपैड का निरीक्षण

पड़ाव(चंदौली): एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक का 16 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे। पीएम के जनपद में प्रथम आगमन को लेकर भाजपा तैयारियों में जुट गई है। बुधवार को दोपहर बाद एसपीजी की टीम ने स्मारक तथा हेलीपैड का स्थलीय निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पूरे स्मारक का अवलोकन कर सभी प्वाइंट की बिदुवार जांच की। इस दौरान उन्होंने कुछ सुरक्षा के बाबत सुझाव भी दिए। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक के लोकार्पण समारोह का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, प्रशासनिक अमला की सक्रियता बढ़ती जा रही हैं। आलम यह है कि दिन-दिन भर अधिकारी बैठ कर अधूरे कामों को पूरा कराने में लगे हैं। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का स्मारक में ही जनसभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

स्मारक को अंतिम रूप देने मे जुटे कारीगर

पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए कारीगर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक के अधूरे कामों को पूरा करने में जुट गए हैं। पार्क में घास लगाने के लिए कारीगरों को भदोही से बुलाया गया है। पेड़ों पर रंग रोगन का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है। दीवारों पर उकेरी गई कलाकृतियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

मंच व टेंट को बनाने का कार्य शुरु

पीएम के प्रस्तावित जन सभा को देखते हुए लखनऊ से आये ठेकेदार द्वारा कर्मचारियों को लगाकर मंच को तैयार किया जा रहा है। वहीं वीआईपी व जनता के लिए भी टेंट लगाने का कार्य शुरु हो गया है। वीडीए द्वारा स्मारक के अंदर बेतरतीब मिट्टी को समतलीकरण कर आने वाले लोगों के लिए मार्ग व्यवस्थित किया जा रहा है।अधिकारियों का सख्त निर्देश है कि कार्यक्रम से एक दिन पूर्व सभी तैयारियां पूरी होनी चाहिए। इस मौके पर कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, एसपी हेमंत कुटियाल, वीडीए उपाध्यक्ष राहुल पांडेय, एसडीएम पीडीडीयू नगर कुमार हर्ष, उपजिलाधिकारी सदर वाराणसी महेंद्र श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी