27 जून तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधा के लिए हबीबगंज और अगरतला के बीच चलाई जा रही 01665/01666 हबीबगंज-अगरतला-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है। अब हबीबगंज से 24 जून और अगरतला से 27 जून तक ट्रेन चलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 05:48 PM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 05:48 PM (IST)
27 जून तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
27 जून तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : यात्रियों की सुविधा के लिए हबीबगंज और अगरतला के बीच चलाई जा रही 01665/01666 हबीबगंज-अगरतला-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है। अब हबीबगंज से 24 जून और अगरतला से 27 जून तक ट्रेन चलेगी।

पूर्व में 01665 हबीबगंज-अगरतला स्पेशल ट्रेन को 25 मार्च तक और 01666 अगरतला-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन को 28 मार्च तक चलाया जाना था। विदित हो कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-दानापुर,-पाटलीपुत्र-हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते हबीबगंज और अगरतला के बीच ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन हबीबगंज से प्रत्येक बुधवार को 17 बजे खुलकर शुक्रवार को 21.30 बजे अगरतला और अगरतला से प्रत्येक शनिवार को 14 बजे खुलकर सोमवार को हबीबगंज पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी