UP News: फिनायल के ड्रम में शराब छिपाकर बिहार ले जा रहे तस्कर, पुलिस ने छह तस्करों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने जांच अभियान में शुक्रवार की देर शाम दो पिकअप में कुल 1152 बोतल (प्रत्येक बोतल में 750 मिली) में 864 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया। शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह ने मीडिया के समक्ष खुलासा किया। बरामद अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत 8.70 लाख रुपये व बिहार राज्य में लगभग 18 लाख रुपये बताई गई है।

By Manoj Singh Edited By: Abhishek Pandey Publish:Sun, 05 May 2024 01:24 PM (IST) Updated:Sun, 05 May 2024 01:24 PM (IST)
UP News: फिनायल के ड्रम में शराब छिपाकर बिहार ले जा रहे तस्कर, पुलिस ने छह तस्करों को किया गिरफ्तार
फिनायल के ड्रम में शराब छिपाकर बिहार ले जा रहे तस्कर, पुलिस ने छह तस्करों को किया गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, चंदौली। पुलिस ने जांच अभियान में शुक्रवार की देर शाम दो पिकअप में कुल 1152 बोतल (प्रत्येक बोतल में 750 मिली) में 864 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया।

पकड़े गए तस्कर कुंदन महतो कस्तूरी बीघा थाना काशीचक जनपद नेवादा बिहार, सोलू रावत सोनसा थाना रहुई जनपद नालंदा, अभिषेक कुमार महदेव बीघा थाना काशी चक जिला नेवादा, चीकू कुमार जंगली बीघा थाना कशोर जनपद शेखपुरा बिहार, राजेश कुमार भूपेंद्र प्रसाद मधेपुर थाना काशीचक जिला नेवादा व शुभम प्रसाद मधेपुर थाना काशीचक जिला नेवादा बिहार के निवासी बताए गए हैं।

शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह ने मीडिया के समक्ष खुलासा किया। बरामद अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत 8.70 लाख रुपये व बिहार राज्य में लगभग 18 लाख रुपये बताई गई है।

पुलिस ने बरामद की अवैध शराब की खेप

एएसपी ने बताया कि पुलिस की टीम संयुक्त रूप से पचफेडवा रिंग रोड के पास हाईवे पर कतार लगे वाहनों की जांच कर रही थी। मौके पर दो पिकअप की जांच की गई तो तलाशी के दौरान अवैध शराब की खेप बरामद हुई। तलाशी में कुल 12 फिनायल के ड्रम बरामद किए गए। जिनको काटकर अंग्रेजी शराब की बोतलें रखी गई थीं।

आरोपितों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बिहार में शराब पर पाबंदी है। इसलिए हरियाणा राज्य से सस्ते दाम पर शराब खरीद कर बिहार में ले जाकर ऊंचे दाम पर बेचते हैं। इससे काफी मुनाफा होता है। वाहन स्वामी की सहमति से शराब का व्यापार करते हैं। पुलिस व सर्विलांस टीम में अमित कुमार, हरिनरायण पटेल, रमेश यादव आदि शामिल थे।

इसे भी पढ़ें: रायबरेली में आसान नहीं होगी BJP की राह, प्रत्याशी के सामने गुटबाजी का खतरा; कई नेताओं की गैरमौजूदगी बनी चर्चा

chat bot
आपका साथी