बीमार फेफड़ा नहीं झेल पाएगा कोरोना का झटका

बीमार फेफड़ा नहीं झेल पाएगा कोरोना का झटका

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 08:38 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 08:38 PM (IST)
बीमार फेफड़ा नहीं झेल पाएगा कोरोना का झटका
बीमार फेफड़ा नहीं झेल पाएगा कोरोना का झटका

जागरण संवाददाता, चंदौली : कोरोना संक्रमण ने फेफड़े के मरीजों के लिए चुनौतियां बढ़ा दी हैं। धूमपान के चलते पहले से संक्रमित फेफड़ा कोरोना का संक्रमण बर्दाश्त नहीं कर पाएगा। चिकित्सकों की मानें तो फेफड़ा के मरीज यदि कोरोना संक्रमण की चपेट में आए तो उनके स्वस्थ्य होने की आशंका कम है। सार्वजनिक स्थानों पर धूमपान करने वाले खुद के साथ ही दूसरों का जीवन भी खतरे में डाल सकते हैं। ऐसे में यदि सतर्क नहीं हुए तो परिणाम घातक होगा।

जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा. संजय कुमार ने बताया कि धूमपान का असर सीधे फेफड़ा पर पड़ता है। इससे फेफड़ा धीरे-धीरे खराब होने लगता है। ऐसे में धूमपान करने वालों को कोरोना से बचाव के लिए विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है। यदि किसी तरह से खतरनाक कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए तो उनका इलाज करना चिकित्सकों के लिए मुश्किल साबित होगा। इसको देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन में सिगरेट, गुटखा, पान समेत नशे की सामग्री की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया गया था, लेकिन रोक कारगार साबित नहीं हो पा रही है। दुकानदार चोरी-छिपे नशे का सामान अब भी बेच रहे हैं। इसके बदले ग्राहकों से डेढ़ व दो गुना कीमत वसूल रहे हैं। चोरी-छिपे हो रही बिक्री

नशे की सामग्री की बिक्री पर रोक लगाने में शासन-प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। पुलिस के डर से दुकानें तो नहीं खुल रहीं, लेकिन दुकानदार चट्टी-चौराहों पर घर से चोरी-छिपे सिगरेट-गुटखा समेत अन्य सामग्री की बिक्री कर रहे हैं। ऐसा नहीं कि प्रशासन इससे अनभिज्ञ है, लेकिन सब कुछ जानते हुए भी ऐसे दुकानदारों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठा रहा है। इससे लॉकडाउन में भी यह धंधा फल-फूल रहा है। लॉकडाउन में सिमट गया कारोबार

लॉकडाउन में दुकानें बंद होने से नशा का कारोबार काफी हद तक सिमट गया है। रोजाना होने वाली लाखों की बिक्री अब हजारों में पहुंच गई है। दुकानदार घाटे को लेकर रोजी-रोटी की दुहाई देने लगे हैं। कोरोना काल से पहले जिले में रोजाना करीब 20 से 25 लाख के सिगरेट और तंबाकू की बिक्री होती थी। वर्तमान में चोरी-छिपे बिक्री हो रही है। दुकानदारों की मानें तो जिले में 40 से 50 हजार का माल बिकता होगा। सिगरेट 15 से 17 रुपये, पांच का गुटखा 10 में

लॉकडाउन में नशे की लत फायदे का सौदा साबित हो रही है। दुकानदार ग्राहकों से डेढ़ से दोगुना कीमत वसूल रहे हैं। 10 रुपये की सिगरेट 15 से 17 और पांच का गुटखा 10 रुपये में बिक रहा है। इसके बावजूद लोग अपनी जेब ढीली कर नशे की लत पूरी कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी