सेक्टर मजिस्ट्रेट ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बूथों पर देखी सुविधाएं

सेक्टर मजिस्ट्रेट ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बूथों पर देखी सुविधाएं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Mar 2019 10:19 PM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2019 10:19 PM (IST)
सेक्टर मजिस्ट्रेट ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बूथों पर देखी सुविधाएं
सेक्टर मजिस्ट्रेट ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बूथों पर देखी सुविधाएं

जासं, चंदौली : सेक्टर मजिस्ट्रेट ने गुरुवार को नक्सल प्रभावित चकिया विधानसभा के मतदान केंद्रों का जायजा लिया। बूथों पर पहुंचकर पेयजल, शौचालय, सफाई, प्रकाश, बिजली व्यवस्था की पड़ताल की। कमियों की रिपोर्ट तैयार कर निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराया। संबंधित विभागों के माध्यम से बूथों पर सुविधाएं बहाल की जाएंगी।

निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं की सुविधा को बूथों पर व्यवस्थाएं बहाल करने का निर्देश दिया गया है। इसके मद्देनजर सेक्टर मजिस्ट्रेट को बूथों पर भेजकर पड़ताल कराई जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को 40 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की टीम ने चकिया विधानसभा क्षेत्र के 420 बूथों का निरीक्षण किया। मतदान केंद्रों पर बिजली, पेयजल, शौचालय, सफाई, प्रकाश, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कमियों की रिपोर्ट तैयारकर निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराया। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हीरालाल ने बताया कि बूथों पर कमियों की रिपोर्ट तैयार हो रही है। बिजली को विद्युत, शौचालय व सफाई को पंचायती राज, निर्माण कार्यों को पीडब्ल्यूडी समेत संबंधित विभागों को निर्देशित किया जाएगा। ताकि मतदान के दौरान वोटर को असुविधा का सामना न करना पड़े।

chat bot
आपका साथी