स्काउट गाइड छात्रों ने निकाली झांकी

कस्बा स्थित मां खण्डवारी महिला महाविद्यालय प्रांगण में सोमवार को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 05:48 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 05:48 PM (IST)
स्काउट गाइड छात्रों ने निकाली झांकी
स्काउट गाइड छात्रों ने निकाली झांकी

जासं, चहनियां (चंदौली) : मां खंडवारी महिला महाविद्यालय में सोमवार को डीएलएड के स्काउट एवं गाइड छात्रों ने झांकी व रैली निकाली। झांसी की लक्ष्मी बाई, पुलवामा में आतंकी हमला, महात्मा बुद्ध, भगत ¨सह, सुखदेव, राजगुरु के फांसी का दृश्य, गंगा नदी स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, संयुक्त परिवार, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पौधे लगाएं, इंदिरा गांधी, सूखी होली  का चित्रांकन किया गया। रैली व झांकी महाविद्यालय प्रांगण से होते हुए चहनियां चौराहे पर पहुंची, वहां आतंकवाद का पुतला फूंका गया। इसके पूर्व महाविद्यालय परिसर में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। रैली में डा. आशुतोष कुमार ¨सह, अवनीश ¨सह, विभागाध्यक्ष डा. नवनीत तिवारी, स्काउट गाइड ट्रेनर महेंद्र कुमार, पुनिता, गौतम, अमर जीत यादव, लवकुश पांडेय, अजय ¨सह, सीमा ¨सह, अवनीश गुप्ता, अशोक ¨सह, राम ¨सह यादव, हरिशंकर, जितेंद्र, लक्ष्मी, पूनम आदि थे।

chat bot
आपका साथी