स्वच्छता को विद्यालय प्रशासन उदासीन

इसे विद्यालय प्रशासन की लापरवाही कहें या स्वच्छता के प्रति उदासीनता। जिस परिसर में सैकड़ों छात्र विद्या अध्ययन कर रहे वहां गंदगी का अंबार लगा है। यह बदहाली हेतिमपुर (जगेश्वरनाथ) गांव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति विद्यालय की है। सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने से छात्रावास व विद्यालय के मुख्य द्वार पर गंदगी का अंबार लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Sep 2019 05:16 PM (IST) Updated:Mon, 02 Sep 2019 05:16 PM (IST)
स्वच्छता को विद्यालय प्रशासन उदासीन
स्वच्छता को विद्यालय प्रशासन उदासीन

जासं, चकिया (चंदौली) : इसे विद्यालय प्रशासन की लापरवाही कहें या स्वच्छता के प्रति उदासीनता। जिस परिसर में सैकड़ों छात्र विद्या अध्ययन कर रहे वहां गंदगी का अंबार लगा है। यह बदहाली हेतिमपुर (जगेश्वरनाथ) गांव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति विद्यालय की है। सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने से छात्रावास व विद्यालय के मुख्य द्वार पर गंदगी का अंबार लगा है। विद्यालय परिसर से सटे छात्रावास में अध्ययनरत बच्चे रहते हैं। सफाई के लिए ग्रामीण सफाई कर्मियों की ड्यूटी यहां लगाई जाती है। लेकिन विद्यालय व छात्रावास में सफाई के लिए कभी भी सफाई कर्मी नहीं आते। यही नहीं विद्यालय प्रशासन द्वारा भी स्वच्छता को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की जा रही। इससे छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है।

chat bot
आपका साथी