जनपदीय दक्षता परीक्षा में सत्यप्रकाश, सत्यम अव्वल

परिषदीय विद्यालयों के विकास खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों की शनिवार को मुख्यालय स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जनपद स्तरीय दक्षता परीक्षा आयोजित की गई। सुबह साढ़े 11 से डेढ़ बजे तक आयोजित परीक्षा में 104 प्रतिभागियों ने परीक्षा में भाग लिया। इसमें कक्षा 3 में 19 बालक व 16 बालिकाएं, कक्षा 5 में 26 बालक, 11 बालिकाएं, कक्षा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Dec 2018 06:46 PM (IST) Updated:Sat, 22 Dec 2018 11:43 PM (IST)
जनपदीय दक्षता परीक्षा में सत्यप्रकाश, सत्यम अव्वल
जनपदीय दक्षता परीक्षा में सत्यप्रकाश, सत्यम अव्वल

जासं, चंदौली : परिषदीय विद्यालयों के विकास खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों की शनिवार को मुख्यालय स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जनपद स्तरीय दक्षता परीक्षा आयोजित की गई। सुबह साढ़े 11 से डेढ़ बजे तक आयोजित परीक्षा में 104 प्रतिभागियों ने परीक्षा में भाग लिया। इसमें कक्षा 3 में 19 बालक व 16 बालिकाएं, कक्षा पांच में 26 बालक, 11 बालिकाएं, कक्षा आठ में 25 बालक व सात बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक कक्षा में सौ बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए। इसमें गणित, विज्ञान, ¨हदी, अंग्रेजी व सामान्य ज्ञान के प्रश्न सम्मिलित थे।

प्रतिभागियों में कक्षा तीन में पर्वत पुर प्राथमिक विद्यालय के सत्य प्रकाश प्रथम, मुड़हुआ खुशी यादव द्वितीय, सोनहुला व वियासड़ के सहर्ष व जयवीर तृतीय स्थान पर रहे। वहीं कक्षा पांच में सिधना के आकाश व सत्यम प्रथम, आशीष द्वितीय व तृतीय स्थान पर दीप्ती यादव व सुशील कुमार रहे। कक्षा आठ में रैपुरा के सूरज कुमार प्रथम, अनिल द्वितीय व तृतीय स्थान पर अमन व श्याम कुमार रहे।

जिलाधिकारी के निर्देश पर परिषदीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों के शैक्षिक स्तर व गुणवत्ता को परखने को दक्षता परीक्षा की पहल की गई थी। इसमें विद्यालय स्तर, संकुल व ब्लाक स्तर पर परीक्षा के बाद जनपद स्तर पर परीक्षा कराई गई। परीक्षा के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप ¨सह, खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश यादव व अन्य शिक्षकों ने व्यवस्था का जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी