बिजली बिल अधिक आने से ग्रामीणों में आक्रोश

जागरण संवाददाता ताराजीवनपुर (चंदौली) बनौलीखुर्द फीडर से जुड़े डेवढील गांव के ग्रामीणों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 08:20 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 08:20 PM (IST)
बिजली बिल अधिक आने से ग्रामीणों में आक्रोश
बिजली बिल अधिक आने से ग्रामीणों में आक्रोश

जागरण संवाददाता, ताराजीवनपुर (चंदौली) : बनौलीखुर्द फीडर से जुड़े डेवढील गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को अधिक बिल आने को लेकर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि विभाग की मनमानी से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान ने विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर उपभोक्ताओं को शांत कराया।

ग्रामीणों ने कहा कि कई घरों में बिजली मीटर भी नहीं लगाया गए हैं, वहीं कुछ घरों में एक माह पूर्व ही बिजली मीटर लगाए गए उसके बावजूद विभाग द्वारा गांव के लगभग एक दर्जन उपभोक्ताओं को हजारों रुपये का विद्युत बिल थमा दिया गया। अवर अभियंता जयप्रकाश ने कहा कि प्रार्थना पत्र के आधार पर जांचकर बिला का संशोधन कर दिया जाएगा। ग्राम प्रधान हरिमोहन तिवारी, श्यामदेई, बच्चन राम, सीताराम,गुरचरण, छांगुर, लालबरत, पुनवासी, कुबेर राम, रामधनी, दीनाराम, शिवधनी आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी