चार घंटे प्रभावित रहेगा रेल परिचालन

झाझा-बरौनी-मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर फ्रेट कान्वाय के लिए कारीडोर के मद्देनजर रविवार को 6.45 बजे से 10.45 बजे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। उक्त अवधिक में रेलखंड से गुरने वाली ट्रेनों को रद्द पुनर्निधारित आंशिक समापन व प्रारंभ और नियंत्रित करते हुए चलाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 08:21 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 08:21 PM (IST)
चार घंटे प्रभावित रहेगा रेल परिचालन
चार घंटे प्रभावित रहेगा रेल परिचालन

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : झाझा-बरौनी-मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर फ्रेट कान्वाय के लिए कॉरिडोर के मद्देनजर रविवार को 6.45 बजे से 10.45 बजे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। उक्त अवधिक में रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों को रद, पुनर्निधारित, आंशिक समापन व प्रारंभ और नियंत्रित करते हुए चलाई जाएगी।

18 जनवरी को हावड़ा से खुलने वाली 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर व 19 जनवरी को मोकामा से खुलने वाली 53050 मोकामा-हावड़ा पैसेंजर निरस्त रहेगी। वहीं 19 जनवरी को झाझा से खुलने वाली 63209 झाझा-पटना मेमू पैसेंजर झाझा से 150 मिनट की देरी से खुलेगी। उसी दिन भागलपुर से खुलने वाली 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस भागलपुर से 60 मिनट की देरी से खुलेगी। इसके अलावा 18 जनवरी को सियालदह से खुलने वाली 13123 सियालदह-सीतामढ़ी एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा और यही से यह ट्रेन 19 जनवरी को 13124 सीतामढ़ी-सियालदह एक्सप्रेस बनकर सियालदह के लिए खुलेगी। 15955 डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 19 जनवरी को मालदा मंडल में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। उसी दिन सियालदह से खुलने वाली 13133 सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकारी में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी