अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी, तीन गिरफ्तार

जासं, चंदौली : आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रवार को आधा दर्जन ईट भट्ठों पर छापेमारी की। इस दौरान तीन आ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 01:12 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 01:12 AM (IST)
अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी, तीन गिरफ्तार
अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी, तीन गिरफ्तार

जासं, चंदौली : आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रवार को आधा दर्जन ईट भट्ठों पर छापेमारी की। इस दौरान तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। वहीं मौके पर दो क्विंटल लहन और शराब बनाने के उपकरण को नष्ट किया गया। टीम ने देशी, विदेशी शराब और बीयर की दुकानों का भी भौतिक सत्यापन किया। चेतावनी दी कि यदि शराब विक्रेताओं के विरुद्ध शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग की अचानक छापेमारी से खलबली मची रही।

आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सैयदराजा क्षेत्र में कई ईंट भट्ठों पर अवैध शराब बनाने की सूचना मिल रही थी। इसके बाद टीम बनाकर छापेमारी की गई। लगभग आधा दर्जन ईंट भट्ठों पर छापेमारी में 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। दो क्विटल लहन मिला, जिसे नष्ट कर दिया गया। उपकरणों को भी मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। शराब बना रहे तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक ज्ञान प्रताप सिंह, ओंकार सिंह सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे। लाइसेंसी दुकानों का भौतिक सत्यापन

आबकारी टीम ने काजीपुर, डिलिया मोड़ आदि स्थानों पर स्थित देशी, विदेशी शराब और बीयर की दुकानों का भौतिक सत्यापन किया। दुकानों के स्टाक की जांच की और रजिस्टर से मिलान किया गया। इंस्पेक्टर ने दुकानदारों को हिदायत दी कि निर्धारित मूल्य से अधिक रुपये न लें। अगर किसी भी तरह की शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी। भट्ठा संचालकों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

आबकारी अधिकारी ने बताया कि ईंट भट्ठा पर अवैध शराब बनाने का धंधा चोरी छिपे किया जा रहा है। सभी भट्ठों की लगातार चेकिग की जाएगी। अगर भट्ठों पर शराब बनाते मिला तो संचालक के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी