तीरगांवा में दिखा अजगर, ग्रामीणों में दहशत

जागरण संवाददाता टांडाकला (चंदौली) बलुआ थाना के तीरगांवा में पुल स्टोरेज के समीप आठ फ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 10:51 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 10:51 PM (IST)
तीरगांवा में दिखा अजगर, ग्रामीणों में दहशत
तीरगांवा में दिखा अजगर, ग्रामीणों में दहशत

जागरण संवाददाता, टांडाकला (चंदौली) : बलुआ थाना के तीरगांवा में पुल स्टोरेज के समीप आठ फीट का अजगर दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी। वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ा। गांव में लगातार दो दिन से शिकार की तलाश में अजगर अपना डेरा जमाया था। वह बाहर निकलने के बाद पटिया के होल में घुस जा रहा था। यह प्रक्रिया वह दिन में कई बार कर रहा था। बुधवार को ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के संजीव भारती, अभिषेक यादव, प्यारे लाल अजगर को पकड़कर बाहर निकाला। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

बाइक की आमने-सामने टक्कर, दो घायल

जागरण संवाददाता, बरहनी (चंदौली) : अमड़ा धीना मार्ग पर मंगलवार की देर शाम दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इससे दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। मार्ग से गुजर रहे पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्ल्यू ने दोनों को कमालपुर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। राकेश की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बीएचयू रेफर कर दिया।

कंदवा थाना के रामपुर गांव निवासी राकेश शर्मा (40) वाइक से धीना के तरफ जा रहे थे जबकि कम्हरीयां निवासी मूराहू (46) डिग्घी पेट्रोल पंप से तेल लेकर घर आ रहे थे। अमड़ा धीना मार्ग पर दोनों की टक्कर हो गई। राकेश का हाथ एवं मूराहू का पैर टूट गया।

17 बेजुबान हुए मुक्त, तस्कर फरार

जागरण संवाददाता, बरहनी (चंदौली) : कंदवा थाना के अमड़ा चखनियां नहर पुलिया के पास पुलिस ने मंगलवार की रात 17 बेजुबानों को मुक्त कराया। अंधेरे के कारण तस्कर भाग निकले। कंदवा थाना प्रभारी विद्यासागर प्रसाद ने बताया तस्कर पैदल बेजुबानों को लेकर बिहार जा रहे थे। अमड़ा धीना मोड़ पर पुलिस कर्मी ड्यूटी कर रहे थे। जानकारी हुई कि तस्कर बेजुबानों को लेकर चखनियां मार्ग से अमड़ा पुलिया होते हुए बिहार जाने वाले हैं। भनक लगते पुलिस कर्मी पुलिया के पास पहुंचे। उन्होंने 13 सांड, चार गायों को मुक्त कराया। पुलिस टीम में एसआइ अजय कुमार, राहुल ,अतुल वर्मा, आशीष, अरविद मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी