सांसद के लापता होने का पोस्टर चस्पा, मुकदमा दर्ज

सांसद लापता पोस्टर चस्पा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 08:41 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 11:15 PM (IST)
सांसद के लापता होने का पोस्टर चस्पा, मुकदमा दर्ज
सांसद के लापता होने का पोस्टर चस्पा, मुकदमा दर्ज

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्री तथा जिले के सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय के दो माह से क्षेत्र से लापता होने संबंधी पोस्टर ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी। मंगलवार को सपा नेता व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष के नाम से नगर में जगह-जगह पोस्टर चस्पा कराए गए। इसमें सांसद को ढूंढ़कर लाने वाले को 5100 रुपये इनाम देने की बात लिखी गई है। इसको लेकर पूरे दिन चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। पुलिस ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवा नेता मुख्यमंत्री के काफिले को भी काला झंडा दिखा चुके हैं। पूर्व में नगर में पीएम व सीएम के चित्र पर कालिख पोतने का मामला भी सामने आया था।

नगर के गल्ला मंडी, रेलवे ओवरब्रिज, सपा कार्यालय और सब्जी मंडी में जगह-जगह सांसद के गायब होने का पोस्टर चस्पा किया गया था। कोतवाली में सपा नेता अंकित यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी गई है। इस बारे में भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह का कृत्य किया गया है। वहीं सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि पोस्टर में जिले के जनप्रतिनिधि को लेकर जनता की भावना है। यह किसी पार्टी या कार्यकर्ता की बात नहीं है। केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्री और सांसद के बारे में पोस्टर लगवाने वाले के खिलाफ आइपीसी की धारा 504 व 506 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। छवि खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- हेमंत कुटियाल, पुलिस अधीक्षक।

chat bot
आपका साथी