तेल लीक होने से पाइप लाइन में लगी आग

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड बरौनी कानपुर।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 07:03 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 07:03 PM (IST)
तेल लीक होने से पाइप लाइन में लगी आग
तेल लीक होने से पाइप लाइन में लगी आग

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड, बरौनी कानपुर पाइप लाइन के मुगलसराय पंप स्टेशन में मंगलवार को माकड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें मेन लाइन पंप नंबर एक में तेल लीक हुआ और वहां पर वेल्डिग कार्य के चलते आग लग गई। देखते ही देखते तेजी से आग फैलने लगी। आग बुझाने के लिए यांत्रिक टेक्नीशियन अमरेश पांडेय ने डीसीपी अग्निशमन का प्रयोग किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फोम के जरिए आग को बुझाया गया। कार्य कर रहा एक मजदूर भी घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी अस्पताल भेजा गया। लगभग 15 मिनट के माकड्रिल का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयारी की जांच और अग्निशमन प्रणाली का प्रयोग और जनता की सुरक्षा व उनके बीच जागरूकता पैदा करना था। उप महाप्रबंधक डी. खन्ना, फायर सेफ्टी समन्वयक शिवम दीक्षित, सेफ्टी अधिकारी मोहन राज गुप्ता, अग्निशमन विभाग के नरेंद्र सिंह, नागरिक सुरक्षा के मुख्य वार्डन राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी