लीची लेकर जा रहा पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा

पड़ाव (चंदौली) मुगलसराय कोतवाली के पड़ाव-पीडीडीयू नगर जीटी मार्ग पर डांडी के समीप रविवार को लीची लेकर जा रहा पिकअप आटो को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 May 2022 06:18 PM (IST) Updated:Sun, 22 May 2022 06:18 PM (IST)
लीची लेकर जा रहा पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा
लीची लेकर जा रहा पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा

जागरण संवाददाता, पड़ाव (चंदौली) : मुगलसराय कोतवाली के पड़ाव-पीडीडीयू नगर जीटी मार्ग पर डांडी के समीप रविवार को लीची लेकर जा रहा पिकअप आटो को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। पिकअप की गति इतनी तेज थी कि एक पहिया डिवाइडर पर चढ़ गया और सड़क की दूसरी तरफ वाहन पलट गया। संयोग रहा कि पिकअप चालक बाल-बाल बच गया। पिकअप चालक मोती रहमान पश्चिम बंगाल से लीची लादकर वाराणसी स्थित पहाड़िया मंडी जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो चालक इतनी तेज गति से वाहन चला रहा था कि आटो को बचाने के प्रयास में वह डिवाइडर पर चढ़ गया और हवा में उड़ते हुए सड़क की दूसरी तरफ जाकर पलट गया। लोगों ने चालक को सकुशल वाहन से बाहर निकाला। वाहन का शीशा भी पूरी तरह टूट गया था। लोगों का कहना था कि जल्दबाजी के कारण चालक दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं।

chat bot
आपका साथी