पिया जिनगी न ठूसा पालीथिन में, भारत के चीन में ना..

श्रीकृष्ण की बरही व लतीफशाह मेले के अवसर पर उप जिलाधिकारी आवास परिसर में कजरी महोत्सव में शनिवार को क्षेत्रीय सहित गैर जनपदों से उभरते हुए गायक कलाकारों ने बढचढ कर हिस्सेदारी निभाई। नगर पंचायत के तत्वावधान में आयोजित महोत्सव का उद्घाटन विधायक शारदा प्रसाद ने फीता काटकर किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 07:40 PM (IST)
पिया जिनगी न ठूसा पालीथिन में, भारत के चीन में ना..
पिया जिनगी न ठूसा पालीथिन में, भारत के चीन में ना..

जासं, चकिया (चंदौली) : श्रीकृष्ण की बरही व लतीफशाह मेले के अवसर पर उप जिलाधिकारी आवास परिसर में कजरी महोत्सव में शनिवार को क्षेत्रीय सहित गैर जनपदों से उभरते हुए गायक कलाकारों ने बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी निभाई। नगर पंचायत की ओर से आयोजित महोत्सव का उद्घाटन विधायक शारदा प्रसाद ने फीता काटकर किया।

महोत्सव का आगाज आरती प्रजापति ने मां सरस्वती के वंदना, स्वागत गीत के साथ की। बलिया कला गांव निवासी मंगला ¨सह चौहान ने पिया जिनगी न ठूसा पालीथिन में, भारत के चीन में ना.. भाव पूर्ण प्रस्तुति कर समा बांध दी। रामपुर निवासी परमहंश यादव ने आपन भारत स्वच्छ बनावा, शौचालय बनवावा..। सुनाकर उपस्थित जनों को स्वच्छता के प्रति आगाह किया। अहरौरा, मीरजापुर के अमरेश चंद्र पांडेय ने मीत बनके परोसी, कश्मीर करत घात बाय..। की प्रस्तुति कर देश प्रेम का जज्बा भर दिया। मुहम्मद इस्लाम ने पर्यावरण के बचावे खातिर धरती मागैले हरियाली.. प्रस्तुति कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया। मुबारकपुर के रामजनम भारती ने सखी श्याम बीन सावन ना सुहात बाय..। गाकर भक्तिमय माहौल बना दिया। हजारों की संख्या में मौजूद श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। इसके अलावा शंकर यादव, डा. राजकुमार, मिठाई लाल गौतम समेत तमाम गायक कलाकारों ने सुर, लय, ताल के माध्यम से कजरी महोत्सव में दमदार भागीदारी निभाई। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अश्विनी दुबे, अधिशासी अधिकारी अशोक मिश्र, चेयरमैन अशोक बागी, कोतवाल अश्विनी चतुर्वेदी, गौरव श्रीवास्तव, बब्बन ¨सह यादव, राजनाथ ¨सह समेत तमाम गणमान्य जन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी