पीडीडीयू होगा ईसीआर का पहला आइएसओ प्रमाणित जंक्शन

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : स्वच्छता, प्रबंधन व यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 09:04 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 09:04 PM (IST)
पीडीडीयू होगा ईसीआर का पहला आइएसओ प्रमाणित जंक्शन
पीडीडीयू होगा ईसीआर का पहला आइएसओ प्रमाणित जंक्शन

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : स्वच्छता, प्रबंधन व यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पूर्व मध्य रेलवे का पहला आइएसओ सर्टिफाइड जंक्शन होने जा रहा है। जोन में स्वच्छता में रैंकिग हासिल करने के बाद जंक्शन का कद बढ़ गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को जंक्शन को इको फ्रेंडली बनाने के लिए आइएसओ 14000 का मानक तय किया गया है।

स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शुक्ला ने बताया आइएसओ 14000 इंटरनेशनल मानक के अनुरूप जंक्शन को पर्यावरण प्रबंधन, यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने, स्वच्छता व इको फ्रेंडली के लिए आइएसओ सर्टिफाइड किया जाएगा। जंक्शन परिसर, वेटिग हॉल, रिटायरिग रूम, रिफ्रेशमेंट एरिया वगैरह में स्वच्छता व स्वास्थ्यप्रद माहौल देने के लिए यह प्रमाणित किया जाएगा। इतना ही नहीं, स्टेशन पर पैसेंजरों को पीने का स्वच्छ जल व उच्चस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराया जाना भी इसमें शामिल रहेगा। स्टेशन पर सॉलिड वेस्ट को अलग-अलग जमा करने, बायो कंपोजिट वर्टिकल बागवानी, प्लास्टिक वेस्ट की रीसाइकिलिग और ऊर्जा दक्षता में एलईडी की व्यवस्था को भी उन वजहों में जोड़ा जाएगा। बैठक में डीएमई पुष्कर कुमार व जंक्शन परिसर के सभी सुपरवाइजर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी