कृषि कुंभ में फसल अवशेष न जलाने की पे¨टग

धान के कटोरे में फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्परिणामों से अन्नदाताओं को अवगत कराने को कृषि विभाग पे¨टग प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। एक अक्टूबर को तहसील स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के विद्या

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 07:43 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:43 PM (IST)
कृषि कुंभ में फसल अवशेष न जलाने की पे¨टग
कृषि कुंभ में फसल अवशेष न जलाने की पे¨टग

जागरण संवाददाता, चंदौली : धान के कटोरे में फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्परिणामों से अन्नदाताओं को अवगत कराने को कृषि विभाग पे¨टग प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। एक अक्टूबर को तहसील स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। इसमें 50 अव्वल पे¨टग को कृषि कुंभ की थीम गैलरी में स्थान तो मिलेगा ही, दस सबसे अच्छे पे¨टग करने वाले विद्यार्थियों को 26 से 28 अक्टूबर को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले कृषि कुंभ में पुरस्कृत किया जाएगा। इसके मद्देनजर कृषि विभाग ने तैयारियों को अमलीजामा पहनाना आरंभ कर दिया है।

कृषि निदेशालय की ओर से प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मेकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेंट आफ काप रेज्डियू योजना के तहत अन्नदाताओं को फसल अवशेष न जलाने को जागरूक किया जा रहा है। इसमें पर्मानेंट होर्डिंग, वाल राइ¨टग, समाचार पत्रों में विज्ञापन, कृषक जागरूकता शिविर व गोष्ठी के माध्यम से फसलों के अवशेष न जलाने की लगातार जानकारी दी जा रही। ताकि इससे होने वाले दुष्परिणामों से बचा जा सके। इतना ही नहीं अवशेष यानि ठूंठ जलाने वाले कृषकों पर जुर्माना का भी प्राविधान किया गया है। लेकिन अवशेष जलाने के दुष्प्रभाव से अनभिज्ञ कृषक इसे परंपरा मान बैठे हैं। ऐसे में निदेशालय ने कृषि विभाग को फसल अवशेष न जलाने विषय पर तहसील स्तर पर पे¨टग प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया है। पुरस्कृत होंगे विद्यार्थी

तहसील स्तर पर आयोजित पे¨टग प्रतियोगिता में अव्वल विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जाएगा। दो अक्टूबर को स्वच्छता अभियान के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी को दस हजार, द्वितीय 75,00 तथा तृतीय को 5000 हजार रुपये का पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम का होगा मूल्यांकन

पे¨टग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थियों की पे¨टग का कृषि निदेशालय स्तर पर मूल्यांकन किया जाएगा। इसमें पचास चयनित पे¨टग्स को कृषि कुंभ के थीम गैलरी में प्रदर्शित किया जाएगा। इनमें से दस सबसे अच्छे पे¨टग करने वाले विद्यार्थियों को 26 से 28 अक्टूबर को आयोजित राज्य स्तर पर कृषि कुंभ में विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। ----

फसल अवशेष न जलाने को आयोजित प्रतियोगिता के बाबत तैयारियां की जा रही हैं। इसमें चयनित छात्रों को कृषि विभाग की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।

विजय ¨सह, उप निदेशक कृषि

chat bot
आपका साथी