शहीदों को नमन कर सीएए के समर्थन में निकली पदयात्रा

शुक्रवार को कस्बा स्थित शहीद पार्क से सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं संग एक भारी जनसमूह ने सीएए और एनआरसी के समर्थन में पद यात्रा निकाला। सर्वप्रथम शहीद स्मारक पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सीएए देश के लोगों को नागरिकता

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 08:55 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 08:55 PM (IST)
शहीदों को नमन कर सीएए के समर्थन में निकली पदयात्रा
शहीदों को नमन कर सीएए के समर्थन में निकली पदयात्रा

जासं, धानापुर (चंदौली) : एनआरसी व सीएए के समर्थन में शुक्रवार को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह व भाजपा कार्यकर्ताओं ने कस्बा स्थित शहीद पार्क से  पद यात्रा निकाली। शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उपस्थित लोगों को संबोधित किया। कहा सीएए नागरिकता देने के लिए है न कि किसी की नागरिकता छीनने के लिए। अन्य दल इस पर राजनीति कर रहे और लोगों में भ्रम फैला रहे हैं। पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है। सीएए के समर्थन में तख्ती पर लिखे स्लोगन, बैनर और तिरंगा लेकर पदयात्रा शहीद पार्क से शुरू होकर थाना चौराहा, अमरवीर इंटर कॉलेज रोड, हनुमान मंदिर सहित पूरे बाजार का भ्रमण कर बौरहवा बाबा से होते हुए पार्क में समाप्त हुई। कार्यकर्ताओं ने सीएए के समर्थन में नारे भी लगाए। जिला महामंत्री सुजीत जायसवाल, सत्यवान मौर्या, हृदयनारायण तिवारी, राजेश तिवारी, डा. रामानुज यादव, गुरुदयाल बिद, अरविद मिश्र, रमेश द्विवेदी, उदय नारायण यादव, अश्वनी यादव सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

कमालपुर प्रतिनिधि के अनुसार एनआरसी व सीएए के समर्थन में 18 जनवरी को वाराणसी में होने वाली रैली के लिए भाजपा नेता राजेश सिंह व कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क किया। रैथा, जमुरखा, बहेरी, असवरिया, अहिकौरा, चिलबिली में लोगों से मिल रैली में पहुंचने का आह्वान किया। गणेश अग्रहरी, धंनजय खरवार, विश्वंभर कुशवाहा, विकास गुप्ता, बब्बू दूबे, राकेश सिंह, सुजीत चौबे आदि थे।

chat bot
आपका साथी