कोरोना से एक की मौत 65 की रिपोर्ट आई पाजिटिव

जागरण संवाददाता चंदौली कोरोना का मीटर तेजी से भाग रहा है। मंगलवार को एक की मौत व 65 के पाजिटिव की रिपोर्ट आई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 07:58 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 07:58 PM (IST)
कोरोना से एक की मौत 65 की रिपोर्ट आई पाजिटिव
कोरोना से एक की मौत 65 की रिपोर्ट आई पाजिटिव

जागरण संवाददाता, चंदौली : कोरोना का मीटर तेजी से भाग रहा है। मंगलवार को आई रिपोर्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 65 की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई। जिले में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार की रिपोर्ट चौंकाने वाली रही। इसमें 65 लोग पाजिटिव आए। हालांकि 101 लोग स्वस्थ हुए और एल- वन अस्पताल से उन्हें घर जाने की छुट्टी भी मिल गई। हालांकि चिकित्सकों ने उन्हें एक सप्ताह घर में अलग रहने, खानपान पर विशेष ध्यान देने को कहा है। जिले में सक्रिय केसों की संख्या संख्या 791 हो गई है। जबकि कोरोना के कुल केस 2896 हैं। इनमें 2200 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ्य होने का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है, इससे स्वास्थ्य विभाग राहत में है। जिले में पहला कोरोना मरीज 13 मई को आया था। पहला मरीज मिलते ही जिले में खलबली मच गई लेकिन धीरे-धीरे आंकड़ा तेजी से बढ़ा और संख्या 2896 तक पहुंच गया। इसमें आश्चर्य यह कि जब पहला मरीज मिला तो लोगों ने सतर्कता दिखाई लेकिन मरीज बढ़ने और छूट मिलते ही लोग लापरवाही करने लगे। बिना मास्क लगाए बाजारों में घूमने लगे। शारीरिक दूरी का पालन करना ही भूल गए। इसी लापरवाही से कोरोना का यह आंकड़ा तेजी से ऊपर की ओर भागा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। कहा मौसम बदलने के साथ लोग बीमार हो रहे हैं। इसी में कई अन्य तरह की बीमारियां जन्म ले रही हैं। यदि मास्क लगा हो तो कई बीमारियों पर रोक लगाई जा सकती है।

chat bot
आपका साथी