पशुपालक ढूंढ़ने को लेकर अफसर गंभीर नहीं, सीडीओ ने ली क्लास

जागरण संवाददाता, चंदौली : कृषि प्रधान जिले में बेसहारा पशुओं को पालने के लिए पशुपालक नहीं मिल रहे है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 09:46 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 12:19 AM (IST)
पशुपालक ढूंढ़ने को लेकर अफसर गंभीर नहीं, सीडीओ ने ली क्लास
पशुपालक ढूंढ़ने को लेकर अफसर गंभीर नहीं, सीडीओ ने ली क्लास

जागरण संवाददाता, चंदौली : कृषि प्रधान जिले में बेसहारा पशुओं को पालने के लिए पशुपालक नहीं मिल रहे हैं। अधिकारियों की लापरवाही शासन से निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में बाधा बन रही है। सीडीओ डा. एके श्रीवास्तव ने शुक्रवार को विकास भवन में बीडीओ संग बैठक की। उन्होंने बेसहारा पशुओं को पालने को पशुपालक ढूंढ़ने में नाकामी और आवास निर्माण की धीमी प्रगति पर मातहतों की क्लास लगाई। पशुपालकों को ढूंढ़कर शीघ्र लक्ष्य पूरा कराने के निर्देश दिए।

बेसहारा पशु आश्रय स्थलों में क्षमता से अधिक पशुओं को रखा गया है। जिला प्रशासन की ओर से पकड़े जाने वाले बेसहारा पशुओं को आश्रय स्थलों में रखने में अब परेशानी हो रही है। ऐसे में शासन ने बेसहारा पशुओं को पालने के लिए पशुपालक ढूंढ़ने के निर्देश दिए हैं। जिले में 450 पशुओं को पशुपालकों के सिपुर्द करने का लक्ष्य रखा गया है। ब्लाक स्तर पर लक्ष्य निर्धारित कर बीडीओ को पशुपालकों के चयन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन अभी तक लक्ष्य पूरा नहीं हुआ। किसी ब्लाक में 10 पशु तो कहीं पांच मवेशी ही पशुपालकों के सिपुर्द किए गए। पशुपालकों को ढूंढ़ने में ब्लाक प्रशासन की सुस्ती के चलते लक्ष्य पूरा होता नहीं दिख रहा। इस पर सीडीओ ने बीडीओ की जमकर क्लास लगाई। साथ ही 20 अक्टूबर तक हर हाल में लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवासों के निर्माण की धीमी गति पर भी नाराजगी जताई। बोले, विकास कार्यों व शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन लाभाíथयों के खाते में आवास की तीनों किस्त पहुंच चुकी है, उनका निर्माण शीघ्र पूरा कराया जाए। आवास योजना के लिए चयनित पात्रों की जीओ टैगिग कराने में सुस्ती न बरतें। बीडीओ ने मुख्यमंत्री आवास के लाभाíथयों का खाता शासन स्तर से सत्यापित न होने की बात कही। उन्होंने इसके बाबत शासन को पत्र भेजने का भरोसा दिलाया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एसपी पांडेय, पीडी सुशील कुमार, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम एमपी चौबे, चकिया बीडीओ सरिता सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी