माह-ए-रमजान में घर से ही करें इबादत

रमजान में घर से ही करें इबादत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Apr 2020 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 22 Apr 2020 10:33 PM (IST)
माह-ए-रमजान में घर से ही करें इबादत
माह-ए-रमजान में घर से ही करें इबादत

जासं, सैयदराजा (चंदौली) : रमजान के पवित्र माह को लेकर स्थानीय थाना परिसर में बुधवार को एसडीएम सदर विजय नारायन सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें मुस्लिम समाज के लोगों से तरावीह की नमाज घरों में पढ़ने की अपील की गई। 25 अप्रैल से पवित्र रमजान माह शुरू हो रहा है, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है। एसडीएम ने कहा कि रमजान के पवित्र माह में सभी लोग तरावीह की नमाज अपने घरों में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अदा करें। जामा मस्जिद के सदर मौलाना अर्शे आजम ने लोगो से अपील किया की ईमान अपनी मर्जी का नाम नहीं है, ईमान अल्लाह की मर्जी पर चलने का नाम है। हमें पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की जरूरत है। चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल, अरशद अंसारी, मुजफ्फर अंसारी, इजहार, अरुण मौर्य, रोशन अग्रहरि आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी