वालीबाल में लखनऊ ने वाराणसी को हराया

स्वर्गीय जीतबहादुर ¨सह के स्मृति में जनौली गांव में मां जलपा देवी मंदिर परिसर में पूर्वजिपंस सुशील ¨सह के नेतृत्व में दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन राज्य स्तरीय टीमों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुखपति अमित यादव लाला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।खिलाड़ियों ने अपने कला के हुनर से दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 12:12 AM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 12:14 AM (IST)
वालीबाल में लखनऊ ने वाराणसी को हराया
वालीबाल में लखनऊ ने वाराणसी को हराया

जासं, कमालपुर(चंदौली) : जनौली गांव में मां जलपा देवी मंदिर परिसर में दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन राज्य स्तरीय टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें बैरिडीह आजमगढ़, कुटिला, डीएलडब्ल्यू वाराणसी, लखनऊ, बीएचयू वाराणसी, शेरपुर, जौनपुर आदि टीम शामिल रही। उद्घाटन मैच लखनऊ व डीएलडब्ल्यू वाराणसी के बीच खेला गया। लखनऊ की टीम ने 24-26,25-16 अंक से बढ़त बनाकर डीएलडब्ल्यू की टीम को हरा दिया।

ब्लॉक प्रमुख पति अमित यादव ने कहा क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय कार्य है। इससे युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। सुशील ¨सह, जिला क्रीड़ा प्रभारी रामनगीना पांडेय, प्रधान संजय ¨सह, सुरेश यादव, अजीत ¨सह, विनोद ¨सह, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र ¨बद आदि लोग उपस्थित थे। निर्णायक की भूमिका अंजनी पांडेय व आशीष ¨सह ने निभाई।

chat bot
आपका साथी