हेरोइन के साथ अंतरजनपदीय लुटेरा गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, मुगलसराय (चंदौली) : कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को मंगलवार की रात

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Apr 2018 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 04 Apr 2018 11:15 PM (IST)
हेरोइन के साथ अंतरजनपदीय लुटेरा गिरफ्तार
हेरोइन के साथ अंतरजनपदीय लुटेरा गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, मुगलसराय (चंदौली) : कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को मंगलवार की रात बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने शास्त्री मोड़ के पास से अंतर जनपदीय एक लुटेरे को गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस को 570 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। गिरफ्तार लुटेरे के विरुद्ध पूर्वांचल के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं।

कोतवाल शिवानंद मिश्रा व क्राइम ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर ¨सह मंगलवार की रात चे¨कग कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिली अंतर जनपदीय एक लुटेरा शास्त्री मोड़ के पास है। वह किसी घटना को अंजाम देने के प्रयास में है। सूचना मिलते ही पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। मुखबिर के इशारा करते ही पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से हेरोइन मिला। कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त योगेश मौर्य निवासी तड़िया, चकबीही, सारनाथ वाराणसी है। बताया कि उसके विरुद्ध पूर्वांचल के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। इसमें गैंगस्टर, आ‌र्म्स एक्ट, चोरी, लूट शामिल है। वहीं योगेश वाराणसी के थाना सारनाथ क्षेत्र का टाप-5 का अपराधी है। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में सैजनाथ तिवारी, उमेश कुमार, सतीश कुमार, अर¨वद भारद्वाज, रवींद्र ¨सह, बृजेश कुमार, अमित शर्मा, चंद्रदेव यादव आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी