खखड़ा अग्निकांड को लेकर तहसीलदार से मिले वामपंथी

संवाददाता चकिया (चंदौली) भाकपा (माले) व अखिल भारतीय किसान महासभा संयुक्त तत्वाधान में प्रतिनिधिमंडल बुधवार को तहसील प्रशासन से मिला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Jan 2022 05:23 PM (IST) Updated:Wed, 12 Jan 2022 05:23 PM (IST)
खखड़ा अग्निकांड को लेकर तहसीलदार से मिले वामपंथी
खखड़ा अग्निकांड को लेकर तहसीलदार से मिले वामपंथी

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली): भाकपा (माले) व अखिल भारतीय किसान महासभा संयुक्त तत्वाधान में प्रतिनिधिमंडल बुधवार को तहसील प्रशासन से मिला। पत्रक के माध्यम से खखड़ा गांव में दबंगों द्वारा गायों को जिदा जलाने की घटना की कड़े शब्दों में निदा करते हुए जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

वामपंथी नेताओं ने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते इलिया थाने का घेराव कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया। मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। भाकपा (माले) जिला सचिव अनिल पासवान ने कहा कि तहसील क्षेत्र के खखड़ा गांव निवासी भूमिहीन रामू यादव अपने पिता पारस यादव सहित कुल 8 सदस्यों के साथ टूटे-फूटे कच्चे मकान में रहकर मेहनत मजदूरी के साथ ही पशुपालन करते हैं। आरोप लगाया कि गांव के राजकुमार सिंह उर्फ प्रिस सिंह,गर्जन सिंह व राम कृत सिंह से रामू यादव ने 20 दिसंबर को बकाया मजदूरी मांगने पर बाइक से पेट्रोल निकाल झोपड़ी में बंधी 8 गाय, 2 बकरियों पर छिड़क कर आग लगा दी। जिसमें 6 गाय व 2 बकरी जलकर मर गई। इलिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया लेकिन आरोपितों की गिरफ्तारी आज तक नहीं हुई। प्रतिनिधिमंडल में बिजई राम,रमेश चौहान,रामू यादव सहित तमाम लोग शामिल थे ।

chat bot
आपका साथी