लतीफशाह बीयर से अचानक बहने लगा पानी, मची खलबली

चंद्रप्रभा सिस्टम पर आधारित लतीफशाह बीयर से पानी अचानक ओवरफ्लो करने से शनिवार को हडकंप मच गया। किसान सिचाई विभाग के गैर जिम्मेदाराने से चन्द्रप्रभा व कर्मनाशा नदी से अचानक पानी छोड़े जाने का आरोप लगाते हुए लामबंद हो गए। वही बांध बीयर से पानी बहने की सूचना से सिचाई विभाग सकते में आ गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 08:56 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 08:56 PM (IST)
लतीफशाह बीयर से अचानक बहने लगा पानी, मची खलबली
लतीफशाह बीयर से अचानक बहने लगा पानी, मची खलबली

जासं, चकिया (चंदौली) : चंद्रप्रभा सिस्टम पर आधारित लतीफशाह बीयर से अचानक पानी बहने से शनिवार को खलबली मच गई। किसानों ने सिचाई विभाग पर गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाया। कहा चंद्रप्रभा व कर्मनाशा नदी से अचानक पानी छोड़ दिया गया। बांध बीयर से पानी बहने की सूचना से सिचाई विभाग सकते में आ गया।

सहायक अभियंता कमलेश सोनकर समेत विभागीय कर्मचारी दिन भर पानी बहने के कारणों की तलाश में जुटे रहे। लतीफशाह बीयर ओवरफ्लो करने से कर्मनाशा नदी व मुजफ्फरपुर बीयर से पानी छोड़े जाने से चन्द्रप्रभा नदी में पानी बढ़ गया। नदियों में पानी बढ़ता देख सिचाई के अधिकारियों का माथा ठनक गया। वहीं बांध से बेसमय पानी छोड़े जाने की सूचना मिलने ही किसानों के माथे पर चिता की लकीरें खिच गईं। किसानों ने कहा वर्तमान समय में नहरों में पानी छोड़े जाने का कोई मतलब ही नहीं है। किसान सुधाकर कुशवाहा, वीरेन्द्र पाल, देशराज सिंह, लालचंद, नन्दलाल पाण्डेय ने बांधों का पानी अकारण बहाए जाने के पीछे विभागीय साजिश का आरोप लगाया। सिचाई विभाग के अभियंताओं का कहना है बांधों से कोई पानी नही छोड़ा गया है। बल्कि बांधों और बीयर के बीच स्थित बंधियों व नालों में पानी आने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। इसे शीघ्र नियंत्रित कर लिया जाएगा। चन्द्रप्रभा प्रखण्ड के प्रथम उपखण्ड के सहायक अभियंता पारसनाथ ने कहा मूसाखाड़ बांध और लतीफशाह बीयर के बीच स्थित कई बंधियों में किसानों के खेत है। जो बंधियां भरने के कारण डूबे हुए हैं, इसलिए पानी बंधियों से किसान निकाल रहे हैं। इससे लतीफशाह बीयर से पानी ओवरफ्लो करने लगा।

chat bot
आपका साथी