देर रात गोताखोरों को मिला मेडिकल छात्र शिवम का शव

लतीफशाह बीयर के कुंड में नहाते वक्त डूबे बीएचयू मेडिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 09:31 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 09:31 PM (IST)
देर रात गोताखोरों को मिला मेडिकल छात्र शिवम का शव
देर रात गोताखोरों को मिला मेडिकल छात्र शिवम का शव

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : लतीफशाह बीयर के कुंड में नहाते वक्त डूबे बीएचयू मेडिकल के छात्र विकास दत्ता और शिवम सैनी का शव देर रात बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लतीफशाह बीयर डेंजर जोन साबित होने लगा है। यहां पिकनिक मनाने आने वाले सैलानियों की जरा सी चूक व जोश में जान चली जा रही है। छोटी-मोटी दुर्घटनाएं तो आम बात हो गई है। बावजूद इसके सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हो पा रहे हैं।

कुंड में बीएचयू मेडिकल के दो छात्रों की मंगलवार की सायं हुई मौत ने हर किसी को हिला कर रख दिया। कोतवाली पुलिस व नगर के नई बस्ती निवासी गोताखोर बाला व गोलू के अथक प्रयास से विकास दत्त (25) का शव मध्य रात्रि को कुंड से बाहर निकाल लिया गया। विकास दत्त पुत्र विप्लव दत्त निवासी निवेदिता सरानी चूल्हा कांटा जोते थाना माटी गारा जिला दार्जिलिग पश्चिम बंगाल व साथी मृतक शिवम सैनी (26) पुत्र सुरेंद्र सैनी निवासी सैनी कालोनी हाथरस रोड राया मथुरा के रहने वाले थे। वाराणसी से आए उनके साथी डाक्टर राहुल यादव ने तहरीर दी। उन्होंने बताया कि दोनों साथी अपने साथी हर्षवर्धन वर रोशन के साथ पिकनिक मनाने लतीफशाह आए थे। इसी कुंड में सितंबर 2020 में सकलडीहा कस्बा निवासी अमन जायसवाल की जल क्रीड़ा करते समय मौत हो गई थी। इसके पूर्व 27 जुलाई 2020 को बसंतू की मड़ई (अलीनगर) निवासी अभिषेक यादव की मौत कुंड में जल क्रीड़ा के दौरान हो गई थी। 21 मार्च 2021 को नगर के सुनील गुप्ता की मौत कुंड में स्नान करते समय हो गई। जानलेवा साबित होने वाली यह घटनाएं पिछले कई वर्षों से निरंतर जारी है। पिकनिक मनाने आने वाले सैलानी असावधानी में जान गंवा दे रहे हैं। प्रतिवर्ष यहां आधा दर्जन सैलानियों की मौत का सिलसिला बना है। लोगों का मानना है कि सैलानियों का रुख पिछले कुछ वर्षों से यहां तेजी से बढ़ा है। सैलानी यहां आकर बीयर कुंड में बेतरतीब ढंग से स्नान करने के साथ ही छलके के ऊपर से छलांग लगाते बराबर देखे जा सकते हैं।

-भूल गए वायदे

बीयर छलका के नीचे से फ्लाई ओवर बनाने की मांग अरसे से की जा रही है। चुनावों में यह मुद्दा गरमाता भी है। नेता वादा करते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद वादे को भूल जाते हैं।

आए दिन हो रही दुर्घटना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बकायदा बोर्ड लगाकर सैलानियों को सचेत किया है। यहां एक उपनिरीक्षक सहित आधा दर्जन कांस्टेबल की ड्यूटी लगा दी गई है।

नागेंद्र प्रताप सिंह, कोतवाल, चकिया

chat bot
आपका साथी