कोतवाली पुलिस का सफाई से कोई वास्ता नहीं

कोतवाली पुलिस के लिए पीएम व सीएम के स्वच्छता मिशन का कोई अर्थ नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि कोतवाली से सीओ कार्यालय तक गंदगी का अम्बार लगा है। पैदल आने-जाने वाले राहगीरों का इस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है। इसके बावजूद पुलिस सफाई को लेकर लापरवाह बनी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Aug 2019 01:37 AM (IST) Updated:Fri, 30 Aug 2019 06:21 AM (IST)
कोतवाली पुलिस का सफाई से कोई वास्ता नहीं
कोतवाली पुलिस का सफाई से कोई वास्ता नहीं

जासं, सकलडीहा (चंदौली) : कोतवाली पुलिस के लिए पीएम व सीएम के स्वच्छता मिशन का कोई अर्थ नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि कोतवाली से सीओ कार्यालय तक गंदगी का अंबार लगा है। पैदल आने-जाने वाले राहगीरों का इस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है। इसके बावजूद पुलिस सफाई को लेकर लापरवाह बनी हुई है।

बीते दिनों कोतवाली में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। भंडारे का आयोजन किया गया। दूसरे दिन पुलिस ने पत्तल-दोना व प्लास्टिक की गिलास कोतवाली के आस-पास छोड़ दिया। पिछले दो दिन से यह गंदगी कोतवाली से लेकर सीओ कार्यालय तक फैली हुई है। दुर्गध के चलते राहगीरों का आवागमन दूभर हो गया है। पुलिस की इस लापरवाही की शिकायत लोग करें भी तो किससे, लेकिन इसकी चर्चा चहुंओर की जा रही है। कोतवाल रहमतुल्ला खां ने बताया कि सफाई के लिये पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है।

chat bot
आपका साथी