खाकी नाकाम, टूटी लखपति की उम्मीदें

-एक सप्ताह पूर्व उचक्कों ने उड़ाये थे 70 हजार, यूनियन बैंक से निकाली थीं 1.75 लाख -चोरों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Dec 2017 08:31 PM (IST) Updated:Fri, 01 Dec 2017 08:31 PM (IST)
खाकी नाकाम, टूटी लखपति की उम्मीदें
खाकी नाकाम, टूटी लखपति की उम्मीदें

-एक सप्ताह पूर्व उचक्कों ने उड़ाये थे 70 हजार, यूनियन बैंक से निकाली थीं 1.75 लाख

-चोरों के हत्थे नहीं चढ़ने ने पीड़िता के अरमानों पर फिरा पानी, जमीन खरीदने वाली थी

जागरण संवाददाता, चहनिया : बैंक में महिला उपभोक्ता की आंखों में धूल झोंककर नोटों की गड्डी उड़ाने वालों का सुराग पुलिस एक सप्ताह बाद भी नहीं लगा सकी। वारदात के बाद पुलिस ने गुनहगारों को दबोचने का दम भरा था। वक्त बीतने के साथ कोशिशें नाकाफी साबित हुईं। पीड़िता की उम्मीदें अब टूटने के कगार पर जा पहुंची है। खाकी की नाकामी से इलाकाई लोगों में आक्रोश है। बलुआ थाना क्षेत्र के महुअर गांव के भोनू यादव की पत्नी गुरुवार को यूनियन बैंक में रुपये निकालने गईं थी। उन्हें जमीन खरीदने के लिए 1.75 लाख रुपये निकालने थे।

यूनियन बैंक की शाखा से रुपये निकालकर गिन रहीं थीं। वहां मौजूद दो ठग युवकों ने नोट गिनवाने में मदद के बहाने लखपति देवी का 70 हजार रुपये पार कर दिए। महिला को रुपये कम लगे तो फिर से गिनना शुरू की। जिसके बाद उचक्कागिरी का उन्हें भान हुआ। एसओ शिवानंद मिश्रा ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घटना की छानबीन करने की बात कही थी। दम भी भरा था कि गुनहगारों जल्द की पुलिस की गिरफ्त में होंगे। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस उचक्कों के बारे में क्लू नहीं ढूंढ़ सकी।

chat bot
आपका साथी