पूर्वांचल के 16 जिलों में हज जायरीनों की हो रही खिदमत : डा. जावेद

उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की एक आवश्यक बैठक बुधवार को समिति के अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद की अध्यक्षता में सेंट अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर सेमरा-पड़ाव रामनगर रोड स्थित मुख्य कार्यालय पर संपन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 09:28 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:06 PM (IST)
पूर्वांचल के 16 जिलों में हज जायरीनों की हो रही खिदमत : डा. जावेद
पूर्वांचल के 16 जिलों में हज जायरीनों की हो रही खिदमत : डा. जावेद

पड़ाव(चंदौली) : उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक बुधवार को समिति के अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद की अध्यक्षता में सेंट अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर सेमरा-पड़ाव रामनगर रोड स्थित मुख्य कार्यालय पर हुई। हज 2019 की तैयारियां विशेषकर फॉर्म भरने की प्रकिया की समीक्षा हुई। मुख्य अतिथि सेंट्रल हज कमेटी, भारत सरकार के सदस्य व वाराणसी इम्बारकेशन केन्द्र के कोऑर्डिनेटर डा. इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि वाराणसी इम्बारकेशन केन्द्र से हज पर जाने वाले •ायरीनों की खिदमत को उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति गठित है। उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र के साथ केवल 300/- रुपये प्रति •ायरीन जमा करना है। उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति के अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद ने कहा कि संस्था के सभी सदस्य अल्लाह के होने वाले मेहमानों की निस्वार्थ सेवा करें। दर्जनों सेन्टरों पर फॉर्म भरे जा रहे जिससे •ायरीन को भटकना नहीं पड़ रहा। मास्टर हज ट्रेनर हाजी जुनैद अली खान ने हज की खिदमत से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तार से रौशनी डाली और पिछले वर्षों में हुई कमियों से सबको अवगत कराया। समिति के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने डा. जावेद को ज्ञापन सौंप हज आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि को एक माह बढ़ाने को पत्रक दिया। डा. जावेद ने तिथि बढ़ाने की कोशिश करने का भरोसा दिया है। सेराज फारूखी, हाजी साजिद खान 'सोनू' हाजी रेयाज अहमद अंसारी, निजामुल ह़क सिद्दी़की उर्फ गुड्डू समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी