राममंदिर निर्माण को इकबाल ने दिया 21 हजार का सहयोग

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) नगर के इकबाल अहमद राजू हवारी ने श्रीराम मंदिर ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 12:52 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 01:02 AM (IST)
राममंदिर निर्माण को इकबाल ने दिया 21 हजार का सहयोग
राममंदिर निर्माण को इकबाल ने दिया 21 हजार का सहयोग

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली): नगर के इकबाल अहमद राजू हवारी ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 21 हजार रुपये का सहयोग दिया। गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी को अलीनगर स्थित एक लान में चेक सौंपा। मुस्लिम कौम के इस कार्य को सभी ने सराहना की। इकबाल ने कहा कि हम सब राम रहीम के देश में पैदा हुए हैं। यहां पूरे भारत में हर धर्मों का सम्मान है। संघ से जिला प्रचारक जगदीश ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि राममंदिर निर्माण में सहयोग करने का मौका मिला है। विश्व हिदू परिषद से चंदमोहन, शाहिद हाशमी, एसके उरूज हैदर, मोहम्मद कामिल शाह, अल्ताफ आलम, सरफराज खां, सेराज फारूकी, सलमान उपस्थित थे । नवयुवक मंगल दल की महिलाओं में बंटी खेल सामग्री

जागरण संवाददाता, सकलडीहा (चंदौली) : शासन के निर्देश पर युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास विभाग की ओर से गांव की छात्राओं को खेल के प्रति उत्साहित करने की पहल शुरू की गई है। गुरुवार को विभाग की ओर से सकलडीहा और धानापुर ब्लॉक के महिला मंगलदल और नवयुवक मंगलदल को खेल सामग्री का वितरण किया गया। बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले टीम को अतिरिक्त सहयोग करने की बात कही।

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास विभाग गांव गांव की छात्राओं को खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के लिये योजना शुरू की गई है। जिला प्रशासन के निर्देश पर गुरुवार को खेल सामग्री वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विकास खंड के नौ युवक मंगल दल और आठ महिला मंगल दल को खेल सामग्री वितरित किया गया। धानापुर ब्लॉक के पांच नवयुवक मंगलदल व सात महिला मंगलदल को खेल सामग्री दी गई। मदन लाल ने बताया कि बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम को अतिरिक्त सहयोग प्रदान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी