ऊर्जामंत्री के निर्देश पर मुख्य अभियंता ने किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, सकलडीहा (चंदौली) : धरहरा गांव की तीन बस्तियों में डेढ़ वर्ष पूर्व प्रधानमं˜

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 07:51 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 07:51 PM (IST)
ऊर्जामंत्री के निर्देश पर मुख्य अभियंता ने किया निरीक्षण
ऊर्जामंत्री के निर्देश पर मुख्य अभियंता ने किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, सकलडीहा (चंदौली) : धरहरा गांव की तीन बस्तियों में डेढ़ वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत हो रहे विद्युतीकरण कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया। विभाग की करामात यह कि बिना बिजली के पिछले दिनों सभी ग्रामीणों को भारी बिल भी जारी कर दिया गया। इसे लेकर ग्रामीणों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इसे संज्ञान में लेते हुए ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर शनिवार को मुख्य अभियंता ने गांव पहुंचकर हाल जाना और बिलों में भारी अनियमितता पाई। उन्होंने गांव में जल्द बिजली आपूर्ति शुरू कराने व लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत डेढ़ वर्ष पूर्व धरहरा की राजभर, चौहान सहित तीन बस्तियों में ट्रांसफार्मर, खम्भे व तार लटका दिए गए। उजाले की आस में लगभग दो सौ ग्रामीणों ने ताबड़तोड़ कनेक्शन भी ले लिए। लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति शुरू नही की गई। लिहाजा डेढ़ वर्ष बाद भी ग्रामीण अंधेरे में जीने को विवश हैं। ग्रामीणों की गुहार को विभागीय अधिकारियों ने अनसुना कर दिया। हद तो तब हो गई, जब बिना बिजली के सभी कनेक्शनधारियों को विभाग ने दस-पंद्रह हजार के लंबे-चौड़े बिल थमा दिए। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिल को लेकर दो बार प्रदर्शन किया तो विभाग की लापरवाही उजागर हो गई। गांव के भाजपा नेता अमित ¨सह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के संज्ञान में पूरे प्रकरण को रखा। ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर शुक्रवार को  पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता एसबी वर्मा ने गांव का निरीक्षण किया व ग्रामीणों से पूरी जानकारी ली। बिजली के बिल में अनियमितता पाए जाने पर उन्होंने विभागीय कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा। उन्होंने ग्रामीणों को जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर एसडीओ प्रशांत कुमार, प्रधान सुनील कुमार, राजबली व राजेश सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी