वनांचल वासियों के सेहत की जांचकर दी दवा

ंबेनौगढ़ के दूरस्थ गांव नरकटी में मंगलवार को कम्युनि¨टग पुलि¨सग के तहत स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। सीआरपीएफ 14

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 08:35 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 12:06 AM (IST)
वनांचल वासियों के सेहत की जांचकर दी दवा
वनांचल वासियों के सेहत की जांचकर दी दवा

जासं, नौगढ़ (चंदौली) : नौगढ़ के दूरस्थ गांव नरकटी में कम्युनि¨टग पुलि¨सग के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सीआरपीएफ 148 वीं बटालियन की चिकित्सकीय टीम ने रहवासियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। शिविर में तीन सौ मरीजों को मुफ्त दवाएं व दो सौ असहायों को कंबल बांटा गया। शिविर का उद्घाटन कमांडेंट ने राजीव कुमार चौधरी ने किया।

कहा आम जनता के स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुशल चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराकर मुफ्त दवाइयां वितरित की गई। गरीबों में कंबल का वितरण भी किया गया। कहा आने वाले महीनों में चंदौली और सोनभद्र के ग्रामीण इलाकों में कई आयोजन किए जाएंगे। इसमें मेडिकल कैंप, सोलर लाइट वितरण, सोलर लाइट स्ट्रीट लगवाना व हैंडपंप लगवाने जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। बटालियन के उप कमांडेंट एसएस देव, सहायक कमांडेंट मुकेश तिवारी, हरवेश यादव, मनीष गहरवार, इंद्रजीत राम, डा. राकेश शर्मा, संदीप ¨सह, अनिल ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी