रमजान में गरीबों की करें मदद, घर से करें इबादत

रमजान उल मुबारक के बरकत महीने में घर में रहकर इबादत करें और अमनों-चैन की दुआ करें यह ऐसा वक्त है हम सब मिलकर गरीबों मजलूमों की मदद करें

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 May 2020 08:00 PM (IST) Updated:Sat, 02 May 2020 08:00 PM (IST)
रमजान में गरीबों की करें मदद, घर से करें इबादत
रमजान में गरीबों की करें मदद, घर से करें इबादत

जासं, सैयदराजा (चंदौली) : रमजान उल मुबारक के बरकत महीने में घर में रहकर इबादत करें और अमनों-चैन की दुआ करें। यह ऐसा वक्त है जिसमें हम सब मिलकर गरीबों मजलूमों की मदद करें। शारीरिक दूरी बनाकर अल्लाह की इबादत करें इसी से बरकत आएगी। इंशाल्लाह इसी से रहमत होगी। कोविद 19 में पूरी दुनिया परेशान है और इसकी जद में आने के लिए मजहबी बात करना ठीक नहीं है। यह ऐसी बीमारी है जो किसी को भी हो सकती है। जात-पात मजहब मखलत नहीं पहचानती। रमजान का मुकद्दस महीना हमें अपनी बरकत से नवाजने आया इबाबत के अलावा भी हमारी कुछ जिम्मेदारियां ऐसे हालात में हमें गरीबों की मदद के साथ ही उनका सहारा बनने की जरूरत है। जाति धर्म का भेद छोड़कर मदद करना तालीम का हिस्सा है। लॉकडाउन में घर से बाहर निकलना खुद के साथ दूसरों की जान जोखिम में डालना है। ऐसे में हम अपनी और समाज में जान बचाने के लिए कोराना जैसी संक्रमण की जॉच कराने के लिए प्रेरित करें।

chat bot
आपका साथी