बा¨क्सग प्रतियोगिता के लिए पांच चयनित

एमेच्योर बा¨क्सग संघ की ओर से मंगलवार को कैलाशपुरी स्थित एक विद्यालय में जिला स्तरीय सब जूनियर बालक बॉ¨क्सग प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। दानिश हासमी, ऋषिकेश ¨सह, राहिल इमाम, अनिमेष निगम, अनमोल यादव का चयन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 12:07 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 12:07 AM (IST)
बा¨क्सग प्रतियोगिता के लिए पांच चयनित
बा¨क्सग प्रतियोगिता के लिए पांच चयनित

जासं, पीडीडीयू नगर,(चंदौली): एमेच्योर बा¨क्सग संघ की ओर से मंगलवार को कैलाशपुरी स्थित एक विद्यालय में जिला स्तरीय सब जूनियर बालक बॉ¨क्सग प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। दानिश हासमी, ऋषिकेश ¨सह, राहिल इमाम, अनिमेष निगम, अनमोल यादव का चयन किया गया। संघ के जिला महासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि खिलाड़ी मंडल सब जूनियर बॉ¨क्सग प्रतियोगिता के लिये वाराणसी जाएंगे, जहां से चयनित होने पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

chat bot
आपका साथी