पांच दर्जन रेलकर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ

पीडीडीयू नगर (चंदौली) नई राष्ट्रीय पेंशन स्कीम योजना को बंद कर उसके स्थान पर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के लिए चल रहा रेलकर्मियों का संघर्ष आखिरकार काम आया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 12:24 AM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 12:24 AM (IST)
पांच दर्जन रेलकर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ
पांच दर्जन रेलकर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली): नई राष्ट्रीय पेंशन स्कीम योजना को बंद कर उसके स्थान पर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के लिए चल रहा रेलकर्मियों का संघर्ष आखिरकार काम आया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के पीडीडीयू, डेहरी आन सोन, सासाराम, पहलेजा, रफीगंज, जपला व गया स्टेशनों पर कार्यरत लगभग पांच दर्जन रेलकर्मियों को पुरानी पेंशन स्कीम (रेलवे सेवा पेंशन रूल 1993) का लाभ मिलेगा। लगभग 158 रेलकर्मियों ने योजना का लाभ लेने का दावा किया था लेकिन मंडल के कार्मिक विभाग ने तमाम रेल कर्मियों के दावों की गहनता से जांच कर 59 रेल कर्मियों को नई पेंशन योजना के बदले पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने का आदेश दिया गया है।

नई राष्ट्रीय पेंशन स्कीम को लेकर रेल कर्मियों में आक्रोश था। रेल कर्मचारी इसे हित में नहीं बता रहे थे। आए दिन कर्मी रेल यूनियन के लोगों के साथ आंदोलन करने लगे रहे थे। आखिरकार केंद्र सरकार ने आदेश दिया था कि ऐसे रेलकर्मी जिनका 31 दिसंबर तक लिखित परिणाम घोषित हो गया था और किसी कारणवश उनकी नियुक्ति एक जनवरी 2004 के बाद हुई हो, उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके बाद रेलवे बोर्ड व पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक एलची त्रिवेदी ने कार्मिक विभाग को जांच करने की जिम्मेदारी दी थी। पुरानी पेंशन स्कीम एनपीएस से ज्यादा फायदेमंद है। पुरानी स्कीम में लाभ ज्यादा है। इसमें पेंशनर के साथ उसका परिवार भी सुरक्षित रहता है।

---------------------- मंडल के 59 रेलकर्मियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा। अगर किसी कर्मी को अपने दावेदारी पर संदेह हो, तो वह दो सप्ताह के अंदर शिकायत कर सकता है।

- अजीत कुमार, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी, पीडीडीयू मंडल

chat bot
आपका साथी